स्पोर्ट्स डेस्क.हाल ही में न्यूजीलैंड में हुए अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप को जीतकर टीम इंडिया की वापसी हो चुकी है। भारत ये टूर्नामेंट पृथ्वी शॉ की कप्तानी में जीता। मुंबई पहुंचने के बाद युवा टीम के कप्तान ने ट्वीट करते हुए टीम को कोच द्रविड़ का शुक्रिया अदा किया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान 100 नंबर लिखी जर्सी पहनकर खेलने वाले शॉ ने अब जाकर इस जर्सी को पहनने का राज खोला है। इस वजह से पहनते हैं 100 नंबर की जर्सी...
- शॉ के मुताबिक वे किसी अंधविश्वास की वजह से खास 100 नंबर लिखी जर्सी नहीं पहनते हैं।
- जूनियर टीम के कप्तान का कहना है कि 'सौ' नंबर उनके सरनेम 'शॉ' से काफी मिलता-जुलता है इसलिए वे इस नंबर वाली जर्सी पहनते हैं।
- टीम की कप्तानी करने को लेकर 18 साल के पृथ्वी ने बताया कि 'ये मुझे फील्ड के अंदर और बाहर दोनों ही जगह जिम्मेदार बनाती है।'
- जब आप टीम को लीड करते हो तो आपको ज्यादा फोकस होना पड़ता है। मैंने अपनी स्कूल टीम और स्टेट के लिए भी कप्तानी की हुई है।'
- शॉ इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बैट्समैन रहे। शॉ ने 6 मैचों में 65.25 के एवरेज से 261 रन बनाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 94 रहा।
- भारत की जूनियर क्रिकेट टीम ने 3 फरवरी को खेले गए U-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार ये खिताब अपने नाम किया था।
- भारतीय टीम ने इससे पहले साल 2000 में मोहम्मद कैफ, 2008 में विराट कोहली और 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में ये खिताब जीता था।
Comment Now