Saturday, 24th May 2025

मालदीव: चीफ जस्टिस की गिरफ्तारी पर राष्ट्रपति की सफाई, कहा- वो साजिश रच रहे थे

Wed, Feb 7, 2018 6:13 PM

माले. मालदीव में जारी राजनीतिक संकट के बीच राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने मंगलवार को अपने इमरजेंसी के फैसले का बचाव किया। यामीन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज उनको पद से हटाने के लिए साजिश रच रहे थे। इसीलिए उन्हें देश में इमरजेंसी लागू करनी पड़ी, ताकि साजिश की जांच की जा सके। बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने मालदीव सरकार को जेल में बंद 9 अपोजिशन लीडर्स की रिहाई का आदेश दिया था, जिसे सरकार ने मानने से इनकार कर दिया था। सरकार के इस फैसले का जनता ने विरोध किया था। जिसके बाद, राष्ट्रपति ने सोमवार को इमरजेंसी का एलान किया था।

 

 

 

सेना को तैयार रख सकता है भारत

- मालदीव में लागू इमरजेंसी के बीच माना जा रहा है कि भारत इस मामले में दखल देने के लिए अपनी सेना को तैयार रख सकता है। हालांकि, सरकार की ओर से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है। 
- बता दें कि भारत पहले ही मालदीव के हालातों पर चिंता जाहिर कर चुका है। वहां रहने वाले भारतीयों को MEA की तरफ से वॉर्निंग भी जारी की जा चुकी हैं।

पूर्व राष्ट्रपति ने भारत से मांगी मदद
- मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने देश में जारी राजनीतिक संकट को निपटाने के लिए भारत से मदद मांगी है। नशीद ने अपील की है कि भारत मामले को सुलझाने के लिए देश में राजनायिक और सैन्य दखल दे।

अरेस्ट हुए चीफ जस्टिस और पूर्व राष्ट्रपति

- इमरजेंसी के एलान के बाद मंगलवार को सिक्युरिटी फोर्सेज ने पूर्व राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस अली हामिद समेत कई लोगों को अरेस्ट कर लिया। सेना को किसी भी संदिग्ध को अरेस्ट करने की छूट दी गई है।

- गयूम मालदीव के 30 साल तक प्रेसिडेंट रहे हैं। वे 2008 में देश में लोकतंत्र की स्थापना होने के बाद तक राष्ट्रपति रहे। इसके बाद हुए चुनाव में मोहम्मद नशीद देश के पहले चुने हुए राष्ट्रपति बने थे।
- गयूम की बेटी युमना मौमून के मुताबिक, उनके पिता को उनके घर से दूर ले जाया गया है।

कौन हैं मोहम्मद नशीद?
- मोहम्मद नशीद मालदीव के राष्ट्रपति रह चुके हैं। जब 2008 में मालदीव को लोकतंत्र घोषित किया गया था तब मोहम्मद नशीद लोकतांत्रिक रूप से चुने गए देश के पहले नेता थे। 
- हालांकि, 2015 में उन्हें आतंकवाद विरोधी कानूनों के तहत सत्ता से बेदखल कर दिया गया था। 
- नशीद अभी ब्रिटेन में निर्वासित जीवन बिता रहे हैं और अपने राजनीतिक अधिकारों को बहाल करने की कोशिशों में लगे हैं। उनकी पार्टी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी श्रीलंका से काम करती है।

आर्मी ने छापे मारने शुरू किए

- देश में 15 दिन की इमरजेंसी लगाई गई है। इसके बाद आर्मी जगह-जगह छापे मार रही है। नागरिकों के सभी अधिकार रद्द कर दिए गए हैं। सेना किसी भी शख्स को गिरफ्तार कर सकती है।

- उधर मालदीव के चीफ जस्टिस अली हामिद और ज्यूडिशियरी से जुड़े कुछ और अफसरों को गिरफ्तार किया गया है।

भारतीयों को हिदायत

- बिगड़ते हालात देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने मालदीव में रह रहे अपने नागरिकों को सतर्क रहने को कहा है। इसके अलावा लोगों को फिलहाल, मालदीव ना जाने की सलाह भी गई है।

क्या है मामला?

- गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद समेत 9 लोगों के खिलाफ दायर एक मामले को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने इन नेताओं की रिहाई के आदेश भी दिए थे।
- कोर्ट ने राष्ट्रपति अब्दुल्ला की पार्टी से अलग होने के बाद बर्खास्त किए गए 12 विधायकों की बहाली का भी ऑर्डर दिया था।
- सरकार ने कोर्ट का यह ऑर्डर मानने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते सरकार और कोर्ट के बीच तनातनी शुरू हो गई।

- कई लोग राष्ट्रपति अब्दुल्ला के विरोध में सड़कों पर आए थे। विरोध देखते हुए सोमवार को देशभर में 15 दिन की इमरजेंसी का एलान कर दिया गया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery