Saturday, 24th May 2025

अफ्रीका में 22 भारतीयों के साथ अगवा जहाज छुड़ाया गया, समुद्री लुटेरों ने किया था कब्जा

Wed, Feb 7, 2018 6:08 PM

नई दिल्ली. पश्चिमी अफ्रीका में बेनिन कोस्ट के पास 22 भारतीयों के साथ अगवा किए गए एक ऑयल टैंकर जहाज को छुड़ा लिया गया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। ऑयल ट्रांसपोर्ट करने वाले इस जहाज पर 22 भारतीय सवार थे। इसे 1 फरवरी को समुद्री लुटेरों ने अगवा किया था। पहले खबर आई थी कि यह लापता हो गया है।

पनामा में रजिस्टर्ड था जहाज

- मरीन एक्सप्रेस नाम का यह जहाज पनामा में रजिस्टर्ड था। इंटरनेशनल मरीनटाइम ब्यूरो के मुताबिक, इस टैंकर में 13,500 टन गैसोलीन भरी थी।

समुद्री लुटेरों के प्रभाव वाला है यह इलाका
- टैंकर जहां अगवा किया गया वह इलाका समुद्री लुटेरों के प्रभाव वाला है। 
- रविवार को डायरेक्टर जनरल ऑफ शिपिंग (डीजीएस) ने कहा था कि शिप से किसी भी तरह का कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया है। 
- उन्होंने कहा था, "अभी तक फिरौती के लिए किसी भी तरह की कॉल किए जाने की खबर नहीं मिली है।"

एक महीने में दूसरा मामला
टैंकर की कंपनी के मुताबिक, जनवरी में भी एक ऐसी ही घटना हुई थी, जिसमें एमटी बैरेट नाम के जहाज को बेनिन तट से अगवा कर लिया गया था। इसमें भी कई भारतीय सवार थे, जिन्हें बाद में फिरौती देकर छुड़ाया गया था।

एंग्लो इस्टर्न शिप मैनेजमेंट ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि लापता टैंकर पर सवार लोगों की हिफाजत उनकी प्राथमिकता है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery