उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में करीब 40 लोग जांच में एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार, जिले में 3 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बांगरमऊ में एक कैंप लगाया गया था। जहां ब्लड का सैम्पल लेने के बाद की गई जांच में 40 मरीजों के HIV पॉजिटिव पाए गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर ने एक ही इंजेक्शन का बार-बार इस्तेमाल करने के कारण एचआईवी पॉजिटिव हुए हैं।
-बांगरमऊ के कांउसलर सुनील ने बताया, 40 लोग जांच में एचआईवी पॉजिटिव पाये गए हैं। यदि सही तरीके से परीक्षण किया जाए तो कम से कम 500 मामले सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि यह कहा जा रहा है कि यहां के लोगों ने झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराया था। उसने सभी मरीजों के लिए एक ही इंजेक्शन का उपयोग किया था।
-वहीं, मेडिकल अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रमोद कुमार ने कहा, "हमने स्वास्थ्य कैंपों का आयोजन किया था। जहां इन मामलों की पुष्टि की गई है। हमें आदेश प्राप्त हुए हैं और हम आगे की कार्रवाई करेंगे।
क्या कहा हेल्थ मिनिस्टर ने ?
-मामले में प्रदेश के हेल्थ मिनिस्टर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, घटना की जांच शुरु हो गई है। आरोपियों के खिलाफ और बिना लाइसेंस के काम कर रहे झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
2017 में लगाए गया था कैंप
-जानकारी के अनुसार, वर्ष 2017 के नवंबर महीने में जिले में एक स्वास्थ्य कैंप लगा था। जिसके बाद 40 लोगों में एचआईवी के लक्षण पाए गए थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश में मौजूद झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने के कारण उन्हें एचआईवी एड्स हुए हैं।
Comment Now