सीधी। जिले के रामपुर नैकिन थाना इलाके में अमलाई गांव के पास एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 22 घायल हो गए। बस बिलासपुर से इलाहाबाद जा रही थी। सूचना मिलने पर सीधी और सतना जिले की पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। क्रेन के जरिए बस को उठाया गया।
बस एमपी 70 पी 9090 पूजा ट्रैवल्स की है। हादसे में अमलाई गांव के दो लोगों की मृत्यु होने की पुलिस ने पुष्टि की है। रीवा से शहडोल वाले रास्ते पर यह हादसा हुआ है।
Comment Now