इंदौर। डीपीएस बस दुर्घटना को सोमवार को एक महीना हो गया। पीड़ित पालकों और पालक संघ ने स्कूल के गेट पर पहुंचे और मृत बच्चों को श्रद्धांजलि दी। सभा में मृतक बालक स्वास्तिक पंड्या की मां भी आईं थी, श्रद्धांजलि के दौरान वे भावुक हो गईं। वहीं कृति के नाना ने कहा कि चारों बच्चों की एडवांस फीस को स्कूल द्वारा वापस किया जाए, ताकि किसी गरीब को दान कर उसकी मदद की जा से। यहां 100 से ज्यादा पालक पहुंचे थे।
परिजनों का कहना है कि घटना को एक महीना बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। उनका कहना है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान जब हमसे मिलने आए थे तो उन्होंने कार्रवाई करने का वादा किया था, लेकिन इतने समय बाद भी कुछ नहीं हुआ।
Comment Now