सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेल वार्ड से आजीवन कारावास की सजा पाया कैदी फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक 302 के केस में सजा पाए कैदी मलखान पिता परमलाल लोधी(26) को दो फरवरी को अस्पताल में भर्ती किया गया था।
इस दौरान यहां पुलिस ने कड़ी सुरक्षा रखी थी, लेकिन देर रात मलखान ने खिड़की की जाली तोड़ दी और बिस्तर पर बिछी चादर को रस्सी की तरह इस्तेमाल कर नीचे उतरकर फरार हो गया।
वहां तैनात पुलिसकर्मियों को सुबह इसकी जानकारी लगी। घटना के बाद से पुलिस उसे तलाश रही है। बताया जा रहा है कि तीन चादरों को बांधकर उसने लंबी रस्सी तैयार की थी और उसी से पहली मंजिल से नीचे उतर गया।
Comment Now