माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड).अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 के फाइनल में शनिवार को टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार टूर्नामेंट जीत लिया। इससे पहले भारत ने 2000, 2008 और 2012 में U-19 वर्ल्ड कप जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 217 रन का टारगेट दिया था। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 47.2 ओवर में 216 रन पर आउट हो गई। भारत ने 11 ओवर बाकी रहते मैच जीत लिया। मनजोत कालरा ने नॉटआउट 101 रन बनाए। बीसीसीआई ने कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख रुपए, टीम के सभी मेंबर को 30-30 लाख और सपोर्ट स्टाफ को 20-20 लाख रुपए देने का एलान किया है। जीत के बाद द्रविड़ ने कहा कि पिछले 14 महीने की मेहनत रंग लाई।
- 217 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंडिया को कैप्टन पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 71 रन की पार्टनरशिप हुई।
- सुंडरलैंड ने शॉ को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। शॉ ने 41 बॉल पर 29 पर बनाए।
- शॉ के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए पिछले मैच में शतक लगाने वाले शुभमन गिल। गिल को भारतीय मूल के उप्पल आउट किया। शुभमन ने 31 की पारी खेली।
- कालरा (101) और हार्विक देसाई (47) नॉटआउट रहे। कालरा ने 102 बॉल में सेंचुरी मारी। 67 बॉल और 8 विकेट बाकी रहते टीम ने फाइनल जीत लिया।
- भारतीय बॉलरों ने कमाल की बॉलिंग की और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।
- ईशान पोरेल, अनुकूल रॉय, कमलेश नागरकोटी और शिवा सिंह ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। शिवम मावी को एक विकेट मिला।
- भारत ने अभी तक हुए मैचों में हर टीम को ऑलआउट ही किया है।
- टीम ने पूरे टूर्नामेंट के किसी भी मैच में अपोजिशन टीम को 228 रन का स्कोर नहीं करने दिया। भारतीय गेंदबाजों ने सभी छह मैचों में विरोधी टीम को ऑलआउट किया।
- सबसे बेहतरीन फास्ट बॉलिंग अटैक टीम इंडिया का रहा। कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी ने लगातार 140 kmph से ज्यादा स्पीड से बॉलिंग की।
- ईशान पोरेल पूरे टूर्नामेंट में बेहद सटीक रहे। तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनर्स ने भी कमाल दिखाया। अनुकूल रॉय 14 विकेट लेकर टॉप परफॉर्मर रहे।
- बैटिंग में शुभमन गिल ने अपनी 5 में से 4 इनिंग में 50+ स्कोर किया। इसमें 3 फिफ्टी और एक सेंचुरी शामिल है।
- कप्तान शॉ ने भी लगातार टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। टूर्नामेंट के पहले मैच में हाफ सेंचुरी लगाकर टीम का पेस सेट किया।
जीत के बाद किसने क्या कहा?
- मैन ऑफ द मैच मनजोत कालरा ने कहा कि कंडीशन काफी अच्छी थी। विकेट फ्लैट था, इसलिए खेलने में कोई परेशानी नहीं हुई।
- मैन ऑफ द टूर्नामेंट शुभमन गिल ने कहा कि मुझे अपनी टीम पर गर्व है। हमारे कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि अपना नेचुरल गेम खेलो। न्यूजीलैंड का एक्सपीरियंस हमारे लिए काफी अच्छा रहा।
द्रविड़ बोले- बहुत कुछ सीखा जा सकता है इन लड़कों से
- जीत के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा- "टीम का पूरे टूर्नामेंट में बेहद शानदार परफॉर्मेंस रहा। मेरे लिए इस लेवल पर रिजल्ट महत्व नहीं रखते। हार-जीत एक्साइटिंग हो सकती है। हमने फैसले लिए और यंग खिलाड़ियों को मौके दिए।''
- ''पिछली बार वर्ल्ड कप खेलने वाले कई खिलाड़ियों को इसका एक्सपीरियंस था और हम चाहते थे तो तब के 3-4 खिलाड़ियों को खिला सकते थे। लेकिन अगर इस टीम में सुंदर होता तो पृथ्वी शॉ कभी कप्तान नहीं बन पाता। इन खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखा जा सकता है। वो हमेशा कुछ नया सीखने और करने का सोचते हैं।''
Comment Now