पन्ना । मप्र और उप्र की सीमा पर स्थित चित्रकूट इलाके में शनिवार को इनामी कुख्यात डकैत बबूली कोल और उसके गिरोह के साथ उप्र पुलिस की मुठभेड हुई। मिली जानकारी के मुताबिक यहां मारकुंडी थाना क्षेत्र के जमुनहाई के जंगलों में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड चल रही है। खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से गोलियां चल रही हैं। यहां पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर खुद फोर्स के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक इस गिरोह के एक डकैत जियालाल को गोली लगी है, जिसे घायल अवस्था में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि डकैत जियालाल गिरोह के मुख्य सरगना बबूली कोल के राइट हैंड लवकेश कोल का मामा है। जियालाल पर पुलिस ने 25000 रुपए का इनाम घोषित किया था। इधर पुलिस ने सीमावर्ती जिलों सतना आदि में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी है और सर्चिंग अभियान भी तेज कर दिया है।
Comment Now