Friday, 23rd May 2025

LIVE U-19 वर्ल्ड कप फाइनल: भारत का स्कोर 150 के पार, मनजोत कालरा ने लगाई फिफ्टी

Sat, Feb 3, 2018 7:49 PM

माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड).अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 के फाइनल में शनिवार को टीम इंडिया के सामने इतिहास लिखने का मौका है। माउंट माउंगानुई के बे ओवल ग्राउंड पर खेले जा रहे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 217 रन का टारगेट दिया है। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 47.2 ओवर में 216 रन पर आउट हो गई। भारत ने बैटिंग करते हुए 27 ओवर में दो विकेट पर 155 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम फाइनल जीतती है, तो इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा 4 बार जीतने वाली टीम बन जाएगी।

 

भारत की दमदार शुरुआत

- भारत ने शुरुआत मजबूत रही। कैप्टन पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा ने तेजी से रन बटोरे।

- 29 रन पर सुंडरलैंड ने शॉ को बोल्ड किया। शॉ ने 41 बॉल का सामना किया।

- फिलहाल कालरा (76) और हार्विक देसाई (9) क्रीज पर हैं। शुभमन गिल (31) को उप्पल ने बोल्ड किया।

ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग

- भारतीय बॉलरों ने कमाल की बॉलिंग की और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।

- ईशान पोरेल, अनुकूल रॉय, कमलेश नागरकोटी और शिवा सिंह ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। शिवम मावी को एक विकेट मिला।

- भारत ने अभी तक हुए मैचों में हर टीम को ऑलआउट ही किया है।

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया ने कब-कब जीता वर्ल्डकप?

इंडिया ऑस्ट्रेलिया
1999-00 (मो. कैफ) 1988 (जेफ पार्कर)
2007-08 (विराट कोहली) 2001-02 (कैमरून व्हाइट)
2012 (उन्मुक्त चंद) 2009-10 (मिशेल मार्श)


U-19 2018 में इंडिया ने किन टीमों को हराया?
- टीम इंडिया ग्रुप मैचों में ऑस्ट्रेलिया, पापुआ न्यू गिनी, जिम्बाब्वे को हराया। क्वॉर्टर फाइनल में बांग्लादेश को हराया और सेमी फाइनल में पाकिस्तान को 203 रनों से हराया।

कौन हैं टीम इंडिया के मैच विनर्स?


1) शुभमन गिल

- टॉप ऑर्डर बैट्समैन हैं। क्रिकेट एनालिस्ट शुभमन में कोहली जैसा स्ट्रोक प्लेयर देख रहे हैं। कंसिस्टेंस परफॉर्मेंस रही है। सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया।

मैच रन हाइएस्ट 100/0
5 341 102 1/3

2) पृथ्वी शॉ

- कैप्टन के रोल में टीम को अब तक अच्छी तरह लीड किया है। विस्फोटक ओपनर हैं और अब तक टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में सफल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 94 रनों की इनिंग खेली।

मैच रन हाइएस्ट 100/0
5 232 94 0/2

3) मनजोत कालरा

- ओपनर के तौर पर बड़े मैचों में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में भी 40 प्लस का स्कोर किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 86 रन बनाए थे।

मैच रन हाइएस्ट 100/0
5 151 86 0/1

4) शिवम मावी

- फास्ट बॉलर हैं। 145 प्लस की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं और टीम को ब्रेकथ्रू दिलाने में अब तक कामयाब रहे हैं।

मैच विकेट बेस्ट इकोनॉमी
5 8 3/45 3.77

5) कमलेश नागरकोटी

- 150 तक की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं। रफ्तार की वजह से नागरकोटी को बाड़मेर एक्सप्रेस कहा जाता है। मैच के किसी भी दौर में विकेट लेने की काबिलीयत रखते हैं।

मैच विकेट बेस्ट इकोनॉमी
5 7 3/18 3.19
 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery