Thursday, 22nd May 2025

हजारों अवैध मांस की दुकानें कुत्तों को कर रही खूंखार

Sat, Feb 3, 2018 7:49 PM

भोपाल। राजधानी में गली, चौराहों पर गाड़ियों के पीछे भागने वाले आवारा कुत्ते अचानक इतने खूंखार क्यो हो गए? ये कुत्ते हर रोज औसतन करीब 50 लोगों को काट रहे हैं। हाल में पीजीबीटी कॉलेज के पास डेढ़ साल के मासूम को कुत्तों ने नोंचकर मार दिया।

शहर के कुत्तों के खूंखार होने की मुख्य वजह एक हजार से भी ज्यादा अवैध मांस की दुकानों का संचालन होना है। नगर नगम इन पर कोई कार्रवाई नहीं करता। शहर में विभिन्न स्थानों पर खुले में मांस का विक्रय हो रहा है। मांस के छीछड़े इन कुत्तों को डाल दिए जाते हैं। इस कारण कई बार यह इंसानों पर भी हमला करने से नहीं चूकते।

जगह-जगह खुली हैं दुकानें

मीट की दुकानें राजधानी के हर गली-मोहल्ले और बाजारों में है। हर दिन इन मीट मार्केट से निकलने वाले वेस्ट मटेरियल को बाहर रख दिया जाता है जिस पर कुत्ते टूट पड़ते हैं। इसके आदी होने से कुत्ते मांस के लिए इंसान के छोटे बच्चों को भी नहीं छोड़ रहे है। लिहाजा सप्ताह 400 से ज्यादा शिकायतें कुत्तों के काटने की आती हैं।

नहीं बन पाया कवर्ड मीट मार्केट

शहर में जगह-जगह खुले में मांस बेचने की समस्यां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। नगर निगम पिछले तीन सालों से कवर्ड मीट मार्केट बनाने की कवायद कर रहा है लेकिन आज तक न तो अवैध मीट मार्केट बंद किए गए और ना ही इन पर नियंत्रण किया गया। कभी यादगार ए शाहजहांनी पार्क के पास करीब छह एकड़ की जमीन पर कवर्ड मीट मार्केट बनाने की बात होती है तो कभी कहीं और। लेकिन अब तक हुआ कुछ भी नहीं।

बिट्टन में नहीं बन सका कवर्ड मीट मार्केट

इधर, निगम ने बिट्टन मार्केट में कवर्ड मीट मार्केट बनाने की योजना थी। लेकिन मामला अधर में है। यहां खुले में ही मांस बेचने की दुकानें लगाई जाती हैं। इसी तरह कोलार नयापुरा, गांधी नगर, भेल, नेहरू नगर, जवाहर चौक, जिंसी, अशोका गार्डन सहित सभी इलाके में खुले में मांस बिक रहा है। जहां कवर्ड मीट मार्केट की जरूरत है।

सुअरों का कर रहे शिकार

शहर के आवारा कुत्ते सुअर का शिकार भी कर रहे हैं। चार-पांच कुत्तों का झुंड मिलकर कुत्तों को मार देता है। कोलार रोड निवासी आशीष गोस्वामी बताते हैं कि उनकी कॉलोनी में कई बार कुत्ते सुअरों को मार देते हैं।

खास बात यह है कि नगर निगम सुअरों को भी अब तक शहर के बाहर नहीं कर पाया है। यह कॉलोनियों में घूमते हैं और कुत्ते इनका शिकार करते हैं। लोगों का कहना है कि नगर निगम ने शहर को केटल फ्री सिटी बना रहा है और सुअरों पर कोई नियंत्रण हैं।

इनका कहना है

अवैध मांस की दुकानों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। कई स्थानों पर कवर्ड मीट मार्केट बनाने की भी तैयारी है। सुअरों को शहर के बाहर करने के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। - आलोक शर्मा, महापौर

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery