भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस और अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा उप-चुनाव के लिये निर्वाचन व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। आईसीएएस सेवा के श्री तरणजीत सिंह को मुंगावली और आईआरएस (आई.टी) के श्री आर.आर.एन. शुक्ला को निर्वाचन व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री तरणजीत सिंह का मोबाइल नम्बर 09810630277 और श्री आर.आर.एन. शुक्ला का मोबाइल नम्बर 08005445422 है।
Comment Now