उमरिया। दो महीने में पांच बाघों की करंट से मौतों को लेकर वन विभाग अब गंभीर हो गया है। बाघों की मौतों को लेकर एक मॉनीटरिंग टीम बनाई गई है जिसकी मैराथन बैठक बुधवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हुई। ये टीम राज्य सरकार को प्रस्ताव देगी कि बाघों की जान बचाने के लिए बाघ कॉरीडोर से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन को हटा दिया जाए। इसके अलावा जिस लाइन को हटाना मुश्किल हो उसे इंसुलेटेड कर दिया जाए।
मॉनीटरिंग टीम का प्रभारी एपीसीसीएफ कालिका रमण श्रीवास्तव को बनाया गया है और इस टीम में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, संजय धुबरी टाइगर रिजर्व, उमरिया रेग्युलर फॉरेस्ट शहडोल के उत्तर-दक्षिण वन मण्डल और अनूपपुर वन मंडल के अधिकारियों को शामिल किया गया है।
400 किमी लंबी लाइन
उमरिया, शहडोल और अनूपपुर के जंगलों में लगभग 400 किमी लंबी हाईटेंशन लाइन दौड़ रही है। बांधवगढ़ में हाईटेंशन लाइन की लंबाई 190 किमी है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में 65 किमी लंबी लाइन बिछी हुई है बफर जोन में 125 किमी लंबी लाइन है। 210 किमी लंबी लाइन उमरिया, अनूपपुर और शहडोल के जंगलों में है। इस हाईटेंशन लाइन से ही करंट फैलाकर बाघों का शिकार किया जाता है।
इंसुलेशन का प्रस्ताव
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के 190 किमी लाइन को इंसुलेटेड करने का प्रस्ताव सात साल पहले भी भेजा गया था। लेकिन राज्य सरकार से पैसा न मिलने के कारण ये लाइन आज तक इंसुलेटेड नहीं हो पाई।
आसान नहीं लाइन हटाना
जंगल के अंदर से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन को हटाना आसान काम नहीं है। इसके बावजूद वन विभाग के अधिकारी इस प्रयास मे जुट गए हैं। एपीसीसीएफ कालिका रमण श्रीवास्तव का कहना है कि जहां से लाइन आसानी से हटाई जा सकती है उसे हटाने पर जोर दिया जाएगा और जहां लाइन को नहीं हटाया जा सकता वहां उसे इंसुलेटेड करने पर जोर दिया जाएगा।
ये भी रहे बिन्दु
1-हाईटेंशन लाइन के आसपास गश्ती बढ़ाने पर ध्यान दिया जाए।
2- जहां हो सकता है वहां रात को पावर कट दिया जाए।
3- वन समितियों को उन ग्रामीणों पर नजर रखने के लिए कहा जाए जिनके खेत जंगल से लगे हुए हैं।
4-जंगल से लगे हुए खेतों के आसपास सोलर पावर फेंसिंग की जाए।
इनका कहना है
जंगल में फैले करंट से बाघों की मौत चिंताजनक है। लोग जंगल में करंट न फैलाएं और बाघों की मौत न हो इस विषय पर विचार किया जा रहा है। जंगल से हाईटेंशन लाइन हटाने और हाईटेंशन लाइन को इंसुलेटेड करने का प्रस्ताव भी सरकार को भेजा जाएगा।
Comment Now