Saturday, 24th May 2025

जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया, ISIS को बेचने की कोशिश की: महिला का आरोप, 9 पर केस दर्ज

Thu, Feb 1, 2018 6:58 PM

नई दिल्ली. महिला के जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने और ISIS को बेचने की कोशिश के आरोप में नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) ने 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। NIA ने मंगलवार को कहा, "गुजरात की महिला ने आरोप लगाया कि मोहम्मद रियास राशिद नाम के एक शख्स ने बहकाकर उसकी कुछ अश्लील फोटोज खींच ली और फिर उसे जबरदस्ती अपनी कैद में रखा।"

नकली डॉक्युमेंट्स से बनवाया फर्जी पासपोर्ट

- NIA के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि महिला ने शख्स पर शादी के बाद जबरदस्ती धर्म-परिवर्तन कराने का आरोप भी लगाया।

- "राशिद महिला को गैर-कानूनी तरीके से बंधक बनाकर रखता था। अगस्त 2017 में राशिद उसे धमकाकर सउदी अरब के जेद्दाह ले गया था। वहां उसने महिला को ISIS आतंकियों को बेचने की कोशिश की थी। राशिद के अलावा केरल के कन्नूर के रहने वाले नाहास अब्दुलखादेर, अब्दुल मुहासिन, पेरिगाड़ी के मुहम्मद नाजिश, बैंगलोर के दानिश नजीब, गजीला, मोइन पटेल और इलियास मोहम्मद के साथ पेरुवरम के फवास जमाल पर भी FIR दर्ज की है।"

गैरकानूनी काम के लिए दर्ज हुआ केस

- महिला ने ये केस केरल के एर्नाकुलम डिस्ट्रिक्ट में दर्ज कराया था। आरोपियों पर गलत तरीके से बंधक बनाने, रेप, जबरन वसूली, धोखाधड़ी और ISIS में भर्ती के लिए जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराए जाने के आरोप में केस दर्ज किए हैं।

जाकिर नाईक का अनुयायी बनाना चाहता था

- महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि राशिद उसे जबरन इस्लामी धर्मगुरू जाकिर नाईक का अनुयायी बनाना चाहता था। बता दें कि बांग्लादेश में एक बम ब्लास्ट केस में नाम आने के बाद जाकिर नाईक भारत छोड़कर भाग चुका है। उसपर लोगों को भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगता रहा था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery