Thursday, 22nd May 2025

बाईपोल: राजस्थान की 2 लोकसभा, 1 विधानसभा सीट पर Cong आगे, बंगाल के नवपाड़ा में TMC जीती

Thu, Feb 1, 2018 6:53 PM

जयपुर/कोलकाता. हाल ही में हुए बाईपोल में वेस्ट बंगाल की नवपाड़ा सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। टीएमसी कैंडिडेट सुनील सिंह ने 1 लाख 11 हजार 729 वोटों से जीत दर्ज की। वहीं राजस्थान की अलवर और अजमेर लोकसभा सीट और मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है। वेस्ट बंगाल की उलबेरिया लोकसभा सीट पर टीएमसी आगे चल रही है। ये सभी सीटें पिछले चुनाव में जीते उम्मीदवारों के निधन से खाली हुई हैं।

 

कहां-कौन जीता?

नवपाड़ा (वेस्ट बंगाल), विधानसभा सीट: टीएमसी के सुनील सिंह 1 लाख 11 हजार 729 वोटों से जीते। यह सीट कांग्रेस विधायक मधुसूदन घोष के निधन से खाली हुई थी।

कहां, कितने वोटों से कौन आगे?

अलवर (राजस्थान), लोकसभा सीट: कांग्रेस 43728 वोटों से आगे चल रही है। यह सीट बीजेपी सांसद चांदनाथ योगी के निधन से खाली हुई थी।

अजमेर (राजस्थान), लोकसभा सीट: कांग्रेस 20800 वोटों से आगे चल रही है। यह सीट बीजेपी सांसद प्रो. सांवरलाल जाट के निधन से खाली हुई थी।

मांडलगढ़ (राजस्थान), विधानसभा सीट: कांग्रेस 116 वोटों से आगे चल रही है। यह सीट बीजेपी विधायक कीर्ति कुमारी के निधन से खाली हुई थी।

उलबेरिया (वेस्ट बंगाल), लोकसभा सीट:टीएमसी 40 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही है।

कहां कितने वोट पड़े थे?

सीट वोटिंग %
अजमेर (राजस्थान) 65%
अलवर (राजस्थान) 62%
मांडलगढ़ (राजस्थान) 80%
उलूबेरिया (प. बंगाल) 76%
नवपाड़ा (प. बंगाल) 75%

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2013 में किसे कितनी सीटें मिलीं?

पार्टी सीट वोट शेयर
बीजेपी 163 46%
कांग्रेस 21 33.7%
अन्य 16 20.3%
कुल 200/200 100%

- 2014 में राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी।

बंगाल विधानसभा चुनाव 2016 में किसे कितनी मिलीं?

पार्टी सीट वोट शेयर
टीएमसी 211 45.6%
कांग्रेस 44 12.4%
अन्य 39 42%
कुल 294/294 100%

बंगाल में लोकसभा चुनाव 2014 में किसे कितनी मिलीं?

पार्टी सीट वोट शेयर
टीएमसी 34 39.8%
कांग्रेस 4 9.7%
सीपीएम 2 23%
बीजेपी 2 17%
अन्य 0 10.5%
कुल 42/42 100%

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery