मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री सत्यनारायण श्रीवास्वत की एक फरवरी को 37वीं पुण्यतिथि है। स्व. श्री श्रीवास्तव 36 वर्षीय पत्रकारिता के दौरान नवभारत, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण आदि समाचार पत्रों से जुड़े रहे। वे अपनी विशिष्ट एवं खोजी राजनैतिक रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते थे। उन्होंने जबलपुर में प्रसिद्ध साहित्यकार स्व. पं. भवानी प्रसाद तिवारी के सानिध्य में रहकर साप्ताहिक ‘प्रहरी’ के द्वारा पत्रकारिता की शुरूआत की थी। बाद में उन्होंने साप्ताहिक ‘‘उदय’’ और ‘‘जागरूक जनमत’’ का भी प्रकाशन किया।
स्व. श्री श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री सर्वश्री कैलाश जोशी, मोतीलाल वोरा, दिग्विजय सिंह, बाबूलाल गौर, राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, सांसद श्री आलोक संजर, पूर्व सांसद श्री कैलाश सारंग, विधायक सर्वश्री आरिफ अकील, सुरेन्द्रनाथ सिंह, पूर्व विधायक श्री शैलेन्द्र प्रधान, भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओम यादव सहित अनेक नेताओं और समाज सेवियों तथा संस्थानों ने श्रद्धांजलि दी है। स्व. श्री श्रीवास्तव की स्मृति में मध्यप्रदेश शासन द्वारा श्रेष्ठ राजनैतिक रिर्पोटिंग के लिये राज्य स्तरीय 1.51 लाख रुपये का "सत्यनारायण श्रीवास्तव पत्रकारिता पुरस्कार" प्रदान किया जाता है।
Comment Now