Saturday, 24th May 2025

मंदसौर गोलीकांड: किसान ने कहा- हम नारे लगा रहे थे, तभी टीआई ने फायरिंग कर दी

Wed, Jan 31, 2018 7:11 PM

मंदसौर .6 जून के किसान आंदाेलन को लेकर सातवीं बार सुुनवाई करने आए न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष जेके जैन के समक्ष पुलिस की गोली लगने से घायल लोगों ने भी बयान दिए। पहली बार पीड़ित प्रत्यक्षदर्शियों ने पिपलियामंडी थाने के टीआई अनिलसिंह ठाकुर द्वारा किसानों पर फायरिंग और पुलिस द्वारा मारपीट करने का खुलासा किया।

 

- कलेक्टोरेट में मंगलवार सुबह 11.30 से शाम 5 बजे तक प्रत्यक्षदर्शियों में से 7 लोगों ने बयान दर्ज कराए। इनमें मृतकों के परिजन भी बर्बरता की कहानी बताने आए थे।

- अब तक लगे सात कैंपों में 185 लोगों के बयान हो चुके हैं। अगला कैंप 9 व 12 फरवरी को इंदौर में लगेगा।

- जहां 30 पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के बयान होंगे। तत्कालीन कलेक्टर व एसडीएम आदि के नाम भी इसमें शामिल हैं। 

आयाेग हमें बुलाएगा तो अपना पक्ष रखेंगे

-अनिलसिंह ठाकुर, तत्कालीन टीआई पिपलियामंडी ने कहा कि घटनाक्रम पर मंगलवार को ग्रामीणों के बयान की जानकारी नहीं है। वैसे भी न्यायिक जांच जारी है। आयोग हमें बुलाएगा तो अपना पक्ष रखेंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery