मंदसौर .6 जून के किसान आंदाेलन को लेकर सातवीं बार सुुनवाई करने आए न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष जेके जैन के समक्ष पुलिस की गोली लगने से घायल लोगों ने भी बयान दिए। पहली बार पीड़ित प्रत्यक्षदर्शियों ने पिपलियामंडी थाने के टीआई अनिलसिंह ठाकुर द्वारा किसानों पर फायरिंग और पुलिस द्वारा मारपीट करने का खुलासा किया।
- अब तक लगे सात कैंपों में 185 लोगों के बयान हो चुके हैं। अगला कैंप 9 व 12 फरवरी को इंदौर में लगेगा।
- जहां 30 पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के बयान होंगे। तत्कालीन कलेक्टर व एसडीएम आदि के नाम भी इसमें शामिल हैं।
आयाेग हमें बुलाएगा तो अपना पक्ष रखेंगे
-अनिलसिंह ठाकुर, तत्कालीन टीआई पिपलियामंडी ने कहा कि घटनाक्रम पर मंगलवार को ग्रामीणों के बयान की जानकारी नहीं है। वैसे भी न्यायिक जांच जारी है। आयोग हमें बुलाएगा तो अपना पक्ष रखेंगे।
Comment Now