Saturday, 24th May 2025

मोदी के सूट के बाद अब राहुल की जैकेट पर विवाद, BJP बोली- 70 हजार की जैकेट करप्शन को दिखाती है

Wed, Jan 31, 2018 6:26 PM

शिलॉन्ग.राहुल गांधी मंगलवार को मेघालय पहुंचे। यहां कांग्रेस ने युवाओं के बीच पैठ बनाने के लिए एक कॉन्सर्ट आर्गनाइज किया था। इसमें राहुल एक ब्लैक जैकेट पहने दिखाई दिए। इसकी कीमत करीब 70 हजार रुपए बताई जा रही है। इसको लेकर बीजेपी ने कहा कि 'ब्लैक' मनी के साथ सूट-बूट की सरकार दिखाती है कि राज्य सरकार में कितना करप्शन है। मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं।

 

मेघालय बीजेपी ने किया ट्वीट

- कांग्रेस के कॉन्सर्ट में राहुल करीब 5 मिनट ही बोले। इस दौरान वे जींस-जैकेट में दिखाई दिए।
- बीजेपी ने ट्वीट किया, "हमारी गलतियों को गिनाने की बजाय आपको मेघालय की नाकाम सरकार का रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए। आपका सच सामने आ गया है।''
- मेघालय बीजेपी ने जैकेट की ओरिजिनल फोटो और कीमत भी ट्विटर पर पोस्ट की।

क्यों खास है जैकेट?

- राहुल की जैकेट ब्रिटिश लग्जरी फैशन ब्रांड बरबरी की है। ब्लूमिंगडेल वेबसाइट के मुताबिक जैकेट की कीमत 68,145 रुपए है।

राहुल की जैकेट से क्यों हुआ बवाल?

- 2015 में बराक ओबामा के भारत दौरे पर नरेंद्र मोदी ने सोने के धागे वाला जोधपुरी सूट पहना था। राहुल ने मोदी पर निशाना साधते हुए सूट-बूट वाली सरकार बताया था। 
- बाद में मोदी के सूट की नीलामी की गई थी। इसमें बेस प्राइस 11 लाख रखी गई थी। बाद में इसे 4.31 करोड़ में खरीदा गया।

फरवरी में है मेघालय में चुनाव

- 27 फरवरी को मेघालय में असेंबली चुनाव हैं। नतीजे 3 मार्च को आएंगे। मेघालय में 15 साल से कांग्रेस काबिज है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery