Thursday, 22nd May 2025

छत्तीसगढ़ बजट : 7000 करोड़ का सपना हुआ 80 हजार करोड़ का

Mon, Jan 29, 2018 6:57 PM

रायपुर । बतौर वित्त मंत्री डॉ. रमन सिंह अगले महीने विधानसभा में प्रदेश का 18वां बजट पेश करेंगे। 18 साल पहले सात हजार करोड़ के बजट में राज्य का काम चल जाता था, लेकिन अब 80 हजार करोड़ भी कम पड़ने लगा है। तीन अनुपूरक बजट के साथ चालू वित्तीय वर्ष का बजट 87 हजार करोड़ से आगे निकल गया है। इस बार एक लाख करोड़ की सीमा को छू लेने की संभावना जताई जा रही है।

सरकार का दावा है कि विकास मूलक कामों के लिए ज्यादा बजट दिया जा रहा है, इसी वजह से आकार बढ़ रहा है। अर्थ के जानकार भी बजट बढ़ने को विकास का प्रतीक बता रहे हैं, साथ ही वे यह भी कहते हैं कि राज्य में सब्सिडी और मुफ्त की योजनाएं इसकी बड़ी वजह हैं। बजट पर अकेले सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) का भार करीब 35 हजार करोड़ स्र्पए का है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery