भोपाल। आपको हेयर कटिंग और शेविंग के लिए सैलून पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। महिलाओं को ब्यूटी पार्लर जाने के लिए टेंशन भी नहीं लेना पड़ेगा। ये सुविधाएं आपको घर बैठे मिल सकेंगी। दरअसल, भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (बीएससीडीसीएल) की मेयर एक्सप्रेस में 26 जनवरी से बारबर और ब्यूटीशियन एट होम समेत छह नई सेवाएं शुरू होने जा रही हैं। यही नहीं सेवा लेने पर कंपनी उपभोक्ता को 100 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके लिए बस आपको भोपाल प्लस एप पर क्लिक या कॉल के जरिए बुकिंग करानी होगी।
मेयर एक्सप्रेस में अभी 12 सेवाएं हैं। आगामी 26 जनवरी से इन सेवाओं का दायरा बढ़ाकर 18 किया जा रहा है। नई सेवाओं में बारबर एट होम (बारबर की घर पहुंच सेवा), ब्यूटीशियन, कार क्लीनर, सोफा सर्विसिंग, कम्प्यूटर रिपेयर और लांड्री की सविधाएं शामिल हैं। इनकी सेवाएं लेकर आप घर बैठे अपने काम करवा सकते हैं। वर्तमान में कारपेंटर, प्लंबर, इलेक्ट्रीशिन, ड्राइवर, माली, स्वीपर, पेस्ट कंट्रोल, मिस्त्री, एसी रिपेयर, आरओ रिपेयर, होम एप्लायंसेज रिपेयर जैसी सुविधाएं घर बैठे दी जा रही हैं। खास बात यह है कि इन सेवाओं को देने वाले कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया गया है। मिनाल रेसीडेंसी में सेवाओं को लेकर जनसुविधा केंद्र भी खोला गया है।
यह होगा चार्ज
दो घंटे के काम के लिए 200 रुपए चार्ज लगेगा। खराब टीवी, फ्रिज, मिक्सर ग्राइंडर जैसे घरेलू उपकरण को दुरुस्त कराने के लिए भी सेवा उपलब्ध कराई गई है। इसमें भी कुल बिलिंग पर 100 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।
ऐसे मिलेगी सुविधा
सेवाओं को लेने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से भोपाल प्लस एप डाउनलोड करना होगा। इसमें चाही गई सेवा को क्लिक कर आप बुकिंग करा सकते हैं। दूसरे विकल्प के रूप में 7828121121 नंबर पर कॉल कर चाही गई सेवा की बुकिंग की जा सकती है।
स्मार्ट वर्क पर जोर
भोपाल को स्मार्ट बनाने के लिए हम नए-नए आइडिया पर काम कर रहे हैं। इसके तहत शहवासियों की आम जरूरत के हिसाब से ही स्मार्ट वर्क डेवलपमेंट पर हमारा जोर है। हम निर्माण कार्यों पर जोर देने के साथ-साथ स्मार्ट सुविधाओं को घर-घर पहुंचाना चाहते हैं - चंद्रमौली शुक्ला, सीईओ, बीएससीडीसीएल
Comment Now