Saturday, 24th May 2025

झाबुआ के पास खाद्य तेल का टैंकर पलटा, लूटने के लिए लगी भीड़

Mon, Jan 29, 2018 6:41 PM

झाबुआ। शहर से 7 किमी दूर फूलमाल तिराहे पर रिफाइंड तेल से भरा एक टैंकर पलट गया। इसके बाद उसे लूटने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटाया। जानकारी के मुताबिक तेल गांधीग्राम गुजरात से जबलपुर में एक बिस्किट फैक्टरी में जा रहा था।

टैंकर में 33 हजार लीटर तेल भरा था। ड्राइवर सगीर अहमद के मुताबिक मोड़ पर ब्रेक लगाने के बाद पिछले टायर जाम हो गए और वाहन पलट गया। घटना सोमवार सुबह 9 बजे की बताई जा रही है। टैंकर पलटने के बाद पूरी सड़क पर तेल फैल गया है, जिससे यहां आवगमन भी प्रभावित हो गया। पुलिस क्रेन से टैंकर को उठाने की तैयारी कर रही है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery