झाबुआ। शहर से 7 किमी दूर फूलमाल तिराहे पर रिफाइंड तेल से भरा एक टैंकर पलट गया। इसके बाद उसे लूटने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटाया। जानकारी के मुताबिक तेल गांधीग्राम गुजरात से जबलपुर में एक बिस्किट फैक्टरी में जा रहा था।
टैंकर में 33 हजार लीटर तेल भरा था। ड्राइवर सगीर अहमद के मुताबिक मोड़ पर ब्रेक लगाने के बाद पिछले टायर जाम हो गए और वाहन पलट गया। घटना सोमवार सुबह 9 बजे की बताई जा रही है। टैंकर पलटने के बाद पूरी सड़क पर तेल फैल गया है, जिससे यहां आवगमन भी प्रभावित हो गया। पुलिस क्रेन से टैंकर को उठाने की तैयारी कर रही है।
Comment Now