Friday, 23rd May 2025

पुजारा से मलिंगा तक, IPL ऑक्शन में इन स्टार्स को नहीं मिला कोई खरीददार

Mon, Jan 29, 2018 6:14 PM

स्पोर्ट्स डेस्क.IPL के 11वें सीजन के लिए 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में प्लेयर्स की ऑक्शन हुई। इस नीलामी में कुल 169 प्लेयर्स को 8 अलग-अलग टीमों ने खरीदा। इस दौरान कई प्लेयर्स ऐसे रहे, जो पहले राउंड में नहीं बिके, लेकिन दूसरे राउंड में उन्हें किसी ना किसी टीम ने खरीद लिया। हालांकि इसके बाद भी कई बड़े प्लेयर्स ऐसे रह गए, जिन्हें खरीदने में किसी ने इंट्रेस्ट नहीं दिखाया। इस खबर में आपको IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए, 12 चुनिंदा प्लेयर्स को ही दिखा रहा है। ऐसी रही IPL-11 की ऑक्शन...

 

- साल 2018 के लिए हुई IPL ऑक्शन में 8 अलग-अलग टीमों ने मिलकर करीब 432 करोड़ रुपए खर्च किए और 169 प्लेयर्स को खरीदा।
- पिछले साल की तरह इस बार भी बेन स्टोक्स सबसे महंगे क्रिकेटर बने। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपए में खरीदा।
- भारत की ओर से जयदेव उनादकट सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले प्लेयर रहे। उन्हें राजस्थान ने 11.5 करोड़ रुपए में खरीदा।
- दो राउंड तक अनसोल्ड रहे क्रिस गेल को तीसरे राउंड में किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने 2 करोड़ में खरीद लिया।
- ऑक्शन के दूसरे दिन 20 लाख की बेस प्राइस वाले गौतम कृष्णप्पा 31 गुना ज्यादा कीमत पर सोल्ड हुए।
- शनिवार को हुई पहले दिन की ऑक्शन में 78 क्रिकेटर्स बिके थे, वहीं रविवार को 91 क्रिकेटर्स के लिए बोलियां लगीं।
- श्रीलंकाई क्रिकेटर और IPL हिस्ट्री में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा को इस सीजन के लिए किसी टीम ने नहीं खरीदा। 
- मलिंगा के नहीं बिकने के पीछे उनकी उम्र, उनका खराब फॉर्म और लगातार चोटिल होने को वजह माना जा रहा है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery