Saturday, 24th May 2025

गणतंत्र दिवस ने वसुधैव कुटुंबकम की मिसाल पेश की, सामाजिक न्याय के लिए काम कर रही सरकार: कोविंद

Mon, Jan 29, 2018 6:10 PM

नई दिल्ली. संसद का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। इसके बाद फाइनेंस मिनिस्टर 2017-18 का इकोनॉमिक सर्वे पेश करेंगे। मोदी ने कहा कि आने वाला बजट देश को ऊर्जा देगा। उम्मीद है कि संसद में इस बार तीन तलाक बिल पास करा लिया जाएगा। जेटली एक फरवरी को देश का आम बजट पेश करेंगे। 2019 में लोकसभा चुनाव हैं। लिहाजा मोदी सरकार के ये आखिरी पूर्ण बजट होगा।

10:55 AM- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद पहुंचे।
10:34 AM- "बजट का लाभ दलित, शोषित, किसान, मजदूर गांव, ग्रामीण को कैसे मिले इस पर मंथन करें।''

10:32 AM- "बजट आने के बाद एक महीने तक अलग-अलग कमेटियों में चर्चा होती है। उसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष उस पर अपने विचार रखते हैं। विपक्ष उसकी खामियों तो सत्ता वाले खूबियों को गिनाते हैं।''

10:30 AM- मोदी ने कहा, "बजट सत्र महत्वपूर्ण होता है। हम भारत की अर्थव्यवस्था के प्रति बहुत अाशावान हैं। भारत की प्रगति पर विश्व की सभी एजेंसीज ने अपने सकारात्मक ओपिनियन देती रही हैं। यह बजट देश की तेज गति से आगे बढ़ रही अर्थवयवस्था को ऊर्जा देने वाला होगा। सामान्य से सामान्य आदमी की आशाओं को पूरा करने वाला होगा।''

5 प्वाइंट्स

1. बजट सेशन से पहले ऑल पार्टी मीटिंग

- बजट सेशन से पहले मोदी सरकार ने रविवार को संसद में ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई। कांग्रेस समेत करीब सभी अपोजिशन पार्टियां इसमें शामिल हुईं।

- मीटिंग के बाद पार्लियामेंट्री अफेयर्स मिनिस्टर अनंत कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार इस सेशन में ट्रिपल तलाक बिल पास कराने की हर संभव कोशिश करेगी। आम राय बनाने के लिए सभी पार्टी के नेताओं से बात करेंगे।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी नेताओं से बजट सेशन को सफल बनाने की अपील की है। इसके बाद लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी सभी पार्टी नेताओं की मीटिंग बुलाई।

2. मोदी सरकार के मंत्री ने क्या कहा?

- ''पीएम मोदी ने कहा कि बजट सेशन काफी अहम है। ऑल पार्टी मीटिंग में विपक्ष की ओर से मिले सुझावों को सरकार बहुत संजीदगी से ले रही है।''

- बता दें कि सरकार ट्रिपल तलाक बिल लोकसभा से पास होने के बाद राज्यसभा में अटक गया है। इसके अलावा सरकार की ओबीसी कमीशन को संवैधानिक अधिकार दिलाने की भी कोशिश होगी। वहीं, विपक्ष रेप, हत्या और हिंसा के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी।

3. स्पीकर बोलीं- आशा है सभी मुद्दों को सुना जाए

- सुमित्रा महाजन ने संसद की सेंट्रल लाइब्रेरी में ऑल पार्टी मीटिंग के बाद कहा, ''बजट सेशन दो भाग में पूरा होगा। पहले में 8 और दूसरे में 23 बैठकें होंगी। कई अहम मुद्दे सामने आए हैं, आशा करती हूं कि संसद का कामकाज अच्छे से चले और सभी मुद्दों को बराबर सुना जाए।''

 

4. इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष?

- जेडीयू नेता हरिवंश नारायण सिंह ने कहा, ''हमने मीटिंग में देश के गंभीर मुद्दों पर चर्चा की। जेडीयू ने एजुकेशन और बाकी सेक्टर के पेंडिंग मुद्दे उठाए। यह भी सुझाव दिया कि सांसद और विधायकों के लिए एडमिशन कोटा पूरा किया जाए।'' 
- आरजेडी नेता जेपी नारायण यादव ने कहा, ''देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। शांति को खत्म कर हिंसा फैलाई जा रही है। देश की एकता खतरे में है। कोरेगांव से नंदगांव और बक्सर तक दलितों को प्रताड़ित किया जा रहा है। हमने ये मुद्दे उठाए।''

- वहीं, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मीटिंग से पहले कहा, ''हम देशहित में सभी जरूरी मुद्दे उठाना चाहते हैं। सरकार को सहयोगी रवैया अपनाते हुए इसके लिए इजाजत देनी चाहिए।''

5. ऑल पार्टी मीटिंग में कौन-कौन पहुंचा?

- रविवार शाम को हुई ऑल पार्टी मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा नेता मुलायम सिंह यादव, सीपीआई नेता डी राजा, डीएमके नेता कनिमोझी, टीएमसी नेता डेरेक ओ'ब्रायन और सुदीप बंदोपाध्याय और एनसीपी नेता तारिक अनवर समेत कई नेता शामिल हुए।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery