Saturday, 24th May 2025

एक दिवसीय दौरे पर इलाहाबाद आएंगे CM योगी, करेंगे समुत्कार्षा कार्यक्रम का उद्घाटन

Sun, Jan 28, 2018 5:40 PM

इलाहाबाद(यूपी).सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को इलाहाबाद दौरे पर रहेंगे। इस दौरान समुत्कार्षा कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। साथ ही विद्या भारती क्षेत्रीय बालिका शिविर, माघ मेला परिसर, परेड ग्राउंड, का भ्रमण भी करेंगे। बता दें, सीएम शनिवार को कानपुर दौरे पर थे। यहां उन्होंने आईआईटी में 'स्टार्टअप मास्टर क्लास' का इनॉग्रेशन किया। इस मौके पर आईआईटीएन को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि 'स्टार्टअप मास्टर क्लास' के माध्यम से हम यूपी की किस्मत बदल सकते हैं। तकनीकी व्यक्ति को ऊपर बढ़ा सकती है और नीचे भी भी गिरा सकती है। अगर यह किम जोंग उन जैसे लोगों की पास जाएगी तो बर्बादी का कारण बनेगी, यदि यही तकनीक मोदी जैसे लोगों के पास होगी तो भाग्य का विधान बन जाएगी।

ये है मिनट टू मिनट प्रोग्राम

9:20 बजे:नई दिल्ली एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से बमरौली एयरपोर्ट, इलाहाबाद के लिए।

10:30 बजे :आगमन बमरौली एयरपोर्ट, इलाहाबाद।

11:15 बजे : विद्या भारती क्षेत्रीय बालिका शिविर, माघ मेला परिसर, परेड ग्राउंड, इलाहाबाद।

11:15 से 12:45 तक :समुत्कार्षा कार्यक्रम का उद्घाटन।

1:15 बजे :विद्या भारती क्षेत्रीय बालिका शिविर, माघ मेला परिसर, परेड ग्राउंड, इलाहाबाद से प्रस्थान करेंगे।

1:50 बजे :बमरौली एयरपोर्ट, इलाहाबाद।

01:55 बजे :बमरौली एयरपोर्ट, इलाहाबाद से हेलिकॉप्टर से लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery