Thursday, 22nd May 2025

लड़ाकू विमानों की उड़ान में सबसे करामाती रहे कलाम, इन हस्तियों की खास बातें

Sun, Jan 28, 2018 5:39 PM

नई दिल्ली. आवाज से ढाई गुना तेज यानी 24 से 2500 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ने वाले लड़ाकू विमान सुखोई 30 एमकेआई में एक दशक में बड़ी हस्तियां उड़ान भर चुकी हैं। हाल ही में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की उड़ान अन्य से कई मायनों में श्रेष्ठ रही है। 45 मिनट की उड़ान में स्पीड 1 मैक यानी 1234 किमी प्रति घंटा से ज्यादा रही। विमान पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान तक गया और 24000 फीट की ऊंचाई पर उड़ा। जानते हैं इससे पहले हस्तियों की उड़ान में क्या खास बातें रही और ये किस तरह एक-दूसरे से अलग रहीं-

डॉ. कलाम: सबसे ज्यादा उम्र में उड़ान, खतरनाक करतब भी

- डॉक्टर कलाम ने 74 की उम्र में जून 2006 में 30 मिनट की उड़ान भरी थी। स्पीड 800 से 1000 किमी प्रति घंटा रही थी। तब विमान 20 हजार फीट की ऊंचाई तक पहुंचे थे।

- उन्होंने हवा में कई खतरनाक मैन्युवर (करतब) भी अपने हिसाब से करवाए।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery