Thursday, 22nd May 2025

रात 12 बजे से पेट्रोल-डीजल हुआ 1% महंगा, प्रदेश में वैट और अतिरिक्त कर के बाद सेस

Sun, Jan 28, 2018 5:37 PM

भोपाल/उज्जैन. प्रदेश में रविवार रात 12 बजे से पेट्रोल-डीजल एक प्रतिशत महंगा मिलेगा। राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल के रिटेल सेल प्राइज पर सोमवार से सेस लगाने की अधिसूचना जारी कर दी। सरकार ने उपकर के लिए अध्यादेश का प्रकाशन 16 जनवरी को कर दिया था, लेकिन इसके नियम बनने में देर होने के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका था।

अधिसूचना में कहा गया है कि पेट्रोल-डीजल की नई दरें रविवार रात 12 बजे से लागू की जाएंगी। वैट व अतिरिक्त कर के बाद पहली बार ऐसा होगा, जब उपभोक्ता से ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड के नाम पर सेस लिया जाएगा। इससे सरकार को सालाना 300 करोड़ मिलेंगे।

पेट्रोल
- उज्जैन में 28 जनवरी को 77.99 रुपए प्रति लीटर। 
- 1 % सेस यानी 77 पैसे जुड़ेंगे। कीमत 78.76 रु. होगी।

डीजल
- रविवार को 66.99 रुपए प्रति लीटर है। इसमें 1% सेस यानी 66 पैसे और। नई कीमत 67.65 रुपए होगी।

22 जनवरी को ही पेट्रोलियम मंत्री ने कहा था- वैट कम करें राज्य सरकारें 
22 जनवरी को उज्जैन आए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि पेट्रोल-डीजल के दामों को नियंत्रित कर जनता को राहत देने के लिए राज्य सरकारों को वैट घटाना चाहिए, लेकिन सरकार ने एक प्रतिशत सेस लगा दिया।

इस वर्ष पेट्रोल-डीजल पर वैट से हो चुकी है 6562 करोड़ रुपए की आय 
वर्ष 2016-17 में पेट्रोल-डीजल पर वैट व अतिरिक्त कर से मप्र सरकार को 8903 करोड़ राजस्व मिला था। चालू वित्तीय वर्ष में 6562 करोड़ आ चुके हैं। चुनावी साल में सड़कों के लिए पैसों की जरूरत है। इसलिए सेस लगाया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery