स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग के आने वाले सीजन यानी IPL-11 के लिए बेंगलुरु में प्लेयर्स की ऑक्शन हो रही है। शनिवार को हुई पहले दिन की ऑक्शन में टीमों ने 321 करोड़ रुपए खर्च करके कुल 78 क्रिकेटर्स को खरीदा। अब भी टीमों के पर्स में 121.9 करोड़ रुपए बचे हैं, जिनसे वो अगले दिन होने वाली ऑक्शन में प्लेयर्स को खरीदेंगी। पहले दिन जहां बेन स्टोक्स सबसे महंगे बिकने वाले क्रिकेटर साबित हुए, वहीं क्रिस गेल, लसिथ मलिंगा और इशांत शर्मा समेत 11 फेमस क्रिकेटर्स ऐसे भी रहे, जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। इनमें से ज्यादातर प्लेयर्स अपनी ज्यादा बेस प्राइस की वजह से नहीं बिक सके। हालांकि रविवार को दूसरे दिन की ऑक्शन होगी, जिसमें इन अनसोल्ड प्लेयर्स में से कुछ प्लेयर्स के बिकने की उम्मीद है।
Comment Now