Thursday, 22nd May 2025

आम आदमी की पहुंच में होगी हवाई सेवा, हवाई रुट्स का होगा विस्तार

Fri, Jan 26, 2018 6:20 PM

नई दिल्ली। देश के मध्यम और निचले तबके के लोगों को हवाई सेवा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने एयरलाइंस और हेलिकॉप्टर परिचालन करने वाली कंपनियों को 325 हवाई रूट्स बांट दिये गये हैं।

 

उड़े देश का आम आदमी (UDAN) के दूसरे चरण के तहत करगिल और फ्रंटियर लद्दाख क्षेत्र सहित दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में 73 नए हवाई अड्डों और हेलिपैड के लिए हवाई संपर्क का विस्तार किया जा सकेगा।

11 एयरलाइन कंपनियों को 67 प्रस्तावों के अधिकार-

नागर विमानन मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि उड़ान योजना के दूसरे चरण में 11 एयरलाइन कंपनियों को 67 प्रस्तावों के अधिकार दिए गए हैं।

हेलिकॉप्टर से उड़ान सेवा देने वाली चार कंपनियों को 23 प्रस्ताव आवंटित किये गये हैं। देश की प्रमुख घरेलू एयरलाइन कंपनियों को 20 प्रस्ताव हासिल हुए हैं। वहीं स्पाइसजेट को 17 और जेट एयरवेज को चार प्रस्ताव मिले हैं।

उड़ान योजना के दूसरे फेस में 43 हवाई अड्डों और हेलिपैड को प्राथमिकता क्षेत्र में जोड़ा जाएगा। इनमें पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्य भी शामिल हैं।

सरकार परियोजना को व्यावहारिक बनाने के लिए एयरलाइंस और हेलिकॉप्टर कंपनियों को 620 करोड़ रुपये की सब्सिडी देगी। योजना के पहले दौर में मार्च 2017 के दौरान पांच एयरलाइन कंपनियों को कुल 128 हवाई रूट बांटे गए थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery