Saturday, 24th May 2025

इंदौर में हथियारों के सौदागर गिरफ्तार, बड़ा जखीरा बरामद

Fri, Jan 26, 2018 12:55 AM

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध हथियारों के 5 सौदागरों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपियों से 10 पिस्टल ौर 9 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक पुलिस लगातार अवैध हथियार के सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाए हुए है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच ने धार जिले के गंधवानी के रहने वाले सिकलीगर को हथियारों की खेप के साथ हिरासत में लिया। अकाल सिंह नामक ये सिकलीगर गिरोह का सरगना है।

अकाल सिंह से पूछताछ के बाद पुलिस ने हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले 4 अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया। इनके पास से पुलिस ने हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया। पुलिस ने इनके कब्जे से 10 पिस्टल और 9 ज़िंदा कारतूस बरामद किए। पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये संगठित अपराध से जुड़े बदमाशों को अधिकांशतः हथियारों की सप्लाई करते थे। पुलिस को ये भी जानकारी मिली है कि ये गिरोह लम्बे समय से सक्रिय था। फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery