गुड़गांव (सोहना).फिल्म पद्मावत के विरोध के दौरान यहां बुधवार को एक स्कूल बस पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की थी। इस मामले में 18 लोगों को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने इन सभी को 14 की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस हमले में बच्चों को मामूली चोटें आई थीं। हालांकि बस को नुकसान हुआ था।
मामला क्या है?
-संजय लीला भंसाली की फिल्म को लेकर बुधवार को गुड़गांव में सुबह से प्रदर्शन हो रहे थे।
- शाम के वक्त गुड़गांव-सोहना रोड पर एक रोडवेज की बस से यात्रियों को उतारकर उसमें पहले तोड़फोड़ की और फिर आग के हवाले कर दिया। इससे रोड पर करीब 4 घंटे तक ट्रैफिक जाम लगा रहा।
- पुलिस ने जब उपद्रवियों को खदेड़ा तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस दौरान जीडी गोयनका स्कूल बस पर उपद्रवियों ने हमला बोला।
- बस में सवार बच्चे और टीचर्स बुरी तरह डर गए। बस के कई शीशे टूट गए।
- इधर, गुड़गांव-फर्रुखनगर रोड पर गाड़ियों के पुराने टायरों को सड़क पर डालकर आग लगा दी और ट्रैफिक रोक दिया। मानेसर में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर काफी लोगों ने एकत्रित होकर फिल्म का विरोध किया और नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
पुलिस ने 18 लोगों को हिरासत में लिया था
- पुलिस ने 18 आरोपियों को हिरासत में लिया था। गुरुवार को उन्हें सोहाना कोर्ट में पेश किया गया।
प्रिंसिपल का क्या कहना है?
- इस पूरे मामले पर जीडी गोयनका स्कूल की प्रिंसिपल नीता बाली का कहना है कि स्कूल बस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। पत्थर फेंके गए, लेकिन उसमें मौजूद स्टाफ और बच्चों के केयर टेकर ने सीट के नीचे बैठा दिया।
फिल्म रिलीज करने वालों को देंगे प्रोटेक्शन
- हरियाणा के डीजीपी ने कहा, "सभी सिनेमाघरों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई गई। अब शांति है। अगर कोई भी गैरकानूनी घटना होती है तो संबंधित लोगों को फौरन गिरफ्तार किया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जो पद्मावत रिलीज करना चाहता हैं, सरकार उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी।"
Comment Now