Saturday, 24th May 2025

पद्मावत का बिहार के 38 जिलों में विरोध, अखिलेश यादव बोले- BJP के ही लोग ही हिंसा के लिए जिम्मेदार

Fri, Jan 26, 2018 12:44 AM

नई दिल्ली/गुड़गांव/पानीपत. राजपूत संगठनों के विरोध के बीच फिल्म पद्मावत गुरुवार को करीब सात हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हो गई। मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और गोवा में यह फिल्म थिएटर में नहींं दिखाई जाएगी। सिनेमाघर मालिकों के संगठन मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इन राज्यों में फिल्म नहीं दिखाने का एलान किया। इस बीच, देश के कई शहरों में मल्टीप्लेक्स और थिएटर की सिक्युरिटी बढ़ा दी गई है। गुड़गांव और नोएडा में स्कूल की छुट्टी कर दी गई है। बता दें कि बुधवार को कुछ लोगों ने यहां एक स्कूल बस पर पथराव किया था। राजपूत करणी सेना से देशव्यापी बंद का एलान किया है। गुड़गांव में स्कूल बस पर पथराव की निंदा करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये हमारे लिए डूब मरने की बात है।

पूरी कहानी, किरदार और लोकेशन राजस्थान के, फिर भी पद्मावत वहां रिलीज नहीं ...साभार, करणी सेना

अपडेट्स:

3:10 PM:पटना के किसी भी सिनेमाघर में पद्मावत नहीं दिखाई जा रही है। हंगामे और विरोध के डर से फिल्म की रिलीज के पहले दिन फिल्म को प्रदर्शित ना करने का फैसला लिया गया।

3:00 PM: अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग ही फिल्म को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हिंसा के लिए भी भगवा पार्टी के लोग जिम्मेदार हैं।

2:40 PM:छत्तीसगढ़ के रायपुर समेत कई शहरों में फिल्म देखने के लिए बहुत कम पहुंचे।

1:40 PM:बिहार में करीब 38 जिलों में प्रदर्शन हुए।

12:40 PM: वाराणसी में एक सिनेमाहॉल के बाहर एक शख्स ने आत्मदाह करने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।

12:30 PM: लखनऊ में नॉवेल्टी सिनेमा के बाहर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने लोगों को फूल बांटे और फिल्म न देखने की अपील की।

12:25 PM:असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये पकौड़ा पॉलिटिक्स से ज्यादा कुछ नहीं। बीजेपी इसे बढ़ावा दे रही है। पीएम और उनकी पार्टी प्रदर्शनकारियों के आगे समर्पण कर चुकी है। उनका 56 इंच का सीना केवल मुसलमानों के लिए है।

12:15 PM: हरियाणा के मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि हमें ऐसी घटना की उम्मीद नहीं थी। ऐसा लगता है कि जल्द ही इसका हल निकाल लिया जाएगा।

12:06 PM: अरविंद केजरीवाल ने कहा- "गुड़गांव में बच्चों की बस पर पत्थर चलाने की घटना की मैं निंदा करता हूं। मैं पूरी रात सो नहीं पाया। ये हमारे लिए डूब मरने की बात है।"

11:50 AM: पद्मावत का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कई दुकानों में तोड़फोड़ की।

11:40 AM: बिहार के मुजफ्फरपुर में फिल्म की रिलीज के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने तलवार लहराईं और टायर जलाए।

11:20 AM: करणी सेना ने जयपुर में फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया और बाइक रैली निकाली।

11:10 AM: दिल्ली हाईकोर्ट ने पद्मावत को लेकर लगाई पिटीशंस पर सुनवाई से इनकार कर दिया। हाईकोर्ट ने पिटीशनर को सुप्रीम कोर्ट जाने को कहा।

10:50 AM: करणी सेना के 3 मेंबर्स के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का वॉयलेशन करने के लिए अवमानना याचिका दायर की गई। पिटीशनर का दावा है कि 4 राज्य लॉ एंड ऑर्डर कायम रखने में नाकाम रहे।

10:45 AM: सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि यह पुराने घावों को कुदरेता है। इसलिए ऐसी फिल्में नहीं बनना चाहिए। इसकी क्या ऐतिहासिक वेल्यू है? जीरो। वे कहते हैं कि इसका इतिहास से कोई लेना देना नहीं है। तो फिर आपने क्यों इसे बनाई? इसके अलावा, राहुल गांधी इस पर अपना स्टैंड क्लीकर क्यों नहीं करते।

10: 30 AM: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा- "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने की इजाजत नहीं देती। जो विरोध कर रहे हैं, उनके साथ बैठकर इसको सुलझाया जाए। जब चीजें सहमति से नहीं होती हैं तो फिर उनमें गड़बड़ होती है।"

10:20AM:कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने कहा- किसी धर्म या जाति की भावनाओं को आहत करने वाली फिल्मों को नहीं बनाया जाना चाहिए।

9:00 AM:- मध्यप्रदेश पुलिस ने बताया कि पद्मावत का विरोध कर रहे लोगों ने बुधवार को एक कार में आग लगा दी थी। इस मामले में दो लोगों को अरेस्ट किया है।

8:30 AM:गुड़गांव-नोएडा में कई स्कूल में छुट्टी दे दी गई है।

8:20 AM:दिल्ली के दिलशाद गार्डन में कुछ लोगों ने स्कूल बस को रोक दिया। 
8:15 AM:एक पेरेंट ने बताया कि अभी गुड़गांव में सबकुछ ठीक है लेकिन कब क्या हो जाए किसे पता। 
8:10 AM:दिल्ली और गुड़गांव में कई पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल छोड़ते देखे गए। एक पेरेंट ललित ने बताया कि यहां तनाव है, यदि गुरुग्राम में बस पर अटैक किया जा सकता है तो दिल्ली में ऐसा हो सकता है। हम बच्चों की सेफ्टी को देखते हुए उन्हें स्कूल छोड़ने आए हैं। 
8:00 AM:उदयपुर एडीएम एससी शर्मा ने निजी और सरकारी स्कूलों को गणतंत्र दिवस समारोह में घूमर डांस नहीं करने का आदेश दिया।

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को क्या हुआ?

- जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खनविलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच के सामने पद्मावत को रिलीज से रोकने के लिए बुधवार को एक और पिटीशन दायर की गई। इस पर 29 जनवरी को सुनावई होगी।

पद्मावत को लेकर सिनेमाघरों के बाहर दिखा ऐसा बोर्ड, Photo में देखें फिल्म का विरोध

फिल्म को लेकर विवाद क्या है?

- राजस्थान में करणी सेना, बीजेपी लीडर्स और हिंदूवादी संगठनों ने इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। राजपूत करणी सेना का मानना है कि ​इस फिल्म में पद्मिनी और खिलजी के बीच सीन फिल्माए जाने से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery