रायगढ़.पुलिस अधीक्षकरायगढ़ दीपक कुमार झा के द्वारा कल पुलिस नियंत्रण कक्ष में जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों की मैराथन समीक्षा बैठक ली गई । बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर पी भैया, नगर पुलिस अधीक्षक रायगढ़ सिद्धार्थ तिवारी भापुसे, पुलिस उप अधीक्षक अजाक वीरेंद्र शर्मा, एसडीओपी सारंगढ़ जुनास बड़ा, ह्यस्रशश्च खरसिया एसडीओपी वाडेगांवकर, एसडीओपी धरमजयगढ़ श्रीमती नेहा वर्मा पुलिस उप अधीक्षक यातायात, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु डा. भुनेश्वरी पैकरा, रक्षित निरीक्षक मंजूलता क्रेकेट्टा, थाना प्रभारी कोतवाली, चक्रधर नगर, कोतरारोड,पुसौर,पूंजीपथरा बरमकेला, सारंगढ़, कोसीर, भूपदेवपुर खरसिया,छाल,धरमजयगढ़,कापू,घरघोड़ा, तमनार तथा चौकी प्रभारी जूटमिल, जोबी, खरसिया एवं रैरुमा के अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से स्टेनो,रीडर मुख्य लिपिक, स्थापना लिपिक, ्रष्ट-1 प्रभारी जिला विशेष शाखा, प्रभारी जिला अपराध शाखा, प्रभारी शिकायत शाखा उपस्थित थे । बैठक में लंबित अपराधों एवं शिकायतों की समीक्षा के साथ साथ 3 वर्षों के अपराध लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधक कार्यवाहियों की थाना बार समीक्षा की गई ऑपरेशन तलाश दो के संबंध में चल रहे अभियान की प्रगति ली जा कर अभियान चलाकर बालक बालिकाओं के ज्यादा से ज्यादा दस्तयाबी के निर्देश दिए गए आगामी विधानसभा सत्र के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों एवं प्रत्येक रिपोर्ट पर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने के साथ-साथ पुलिस का रिस्पांस समय न्यूनतम करने के संबंध में निर्देश दिए गए । दोपहर 12:30 बजे से प्रारंभ हुई यह बैठक संध्या 17:50 बजे तक चली ।
Comment Now