सागर। पार्सल में आया रेडियो चार्ज करते ही धमाका हो गया, जिसमें दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक आरक्षक केके दीक्षित के नाम से 24 जनवरी को एक पार्सल आया था। लेकिन इस दौरान आरक्षक दीक्षित टूर पर थे, इसलिए परिवार वालों ने पार्सल रख लिया।
गुरुवार सुबह उनके पुत्र रीतेश ने पार्सल खोला तो उसमें से एक रेडियो निकला, रीतेश ने घर में काम करने वाले देवसिंह से इसे चार्ज करने के लिए कहा। जैसे ही उसने रेडियो चार्ज पर लगाया धमाका हो गया।
धमाके में रीतेश और विजय दोनों घायल हो गए। परिजन दोनों को सीधे अस्पताल लेकर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। बताया जा रहा है रेडियो खरीदने के लिए परिवार में से किसी ने भी आर्डर नहीं किया था। एसपी और आईजी भी घटनास्थल पर जायजा लेने के लिए पहुंच गए। बताया जा रहा है कि आरक्षक केके दीक्षित के बेटे रीतेश की 28 जनवरी को सगाई होने वाली है, वह परिवार का एकलौता बेटा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि पार्सल कहा से आया था।
Comment Now