संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत' आज पूरे देश में तो नहीं, कई प्रदेशों में जरूर रिलीज हुई है। जहां यह रिलीज नहीं हुई है, वे बड़े प्रदेश हैं तो कमाई में खासा असर पड़ेगा। इंदौर, भोपाल, अहमदाबाद, बड़ौदा, जयपुर जैसे तमाम बड़े शहरों से यह गायब है।
बता दें कि विरोध अब भी जारी है, हिंसा बढ़ी है, सबसे ऊपरी अदालत अपनी बात पर कायम है कि राज्य क़ानून व्यवस्था को बनाये रखते हुए 'पद्मावत' को रिलीज़ करें। लेकिन वितरक और मल्टिप्लेक्स ही इसे लगाने से बच रहे हैं।
कहा जा रहा है कि पहले दिन इसकी कमाई 25 करोड़ छू सकती है। अगर शाम तक माहौल में शांति रही तो भीड़ बढ़ेगी और कमाई 30 करोड़ को पार कर सकती है।
करीब दो घंटे 43 मिनट की पद्मावत, जायसी के आधार और भंसाली की सिनेमेटिक सोच का मिश्रण मानी जा रही है। कहानी वही 13वीं शताब्दी की है, जिसमें खिलजी वंश का शासक जलालुद्दीन खिलजी दिल्ली जीतने की योजना बनाता है और उसका भतीजा अलाउद्दीन, चाचा को ही मार कर दिल्ली का सुल्तान। मेवाड़ के राजा महारावल रतन सिंह, सिंघल द्वीप की राजकुमारी पद्मिनी से ब्याह कर उसे चित्तौड़ लाते हैं। इसके बाद शुरू होती है असली कहानी। महारावल को छल से बंदी बनाने की, रानी पद्मिनी के सौन्दर्य पर अपने पौरुष के इगो को साबित करने और दरिंदगी की सीमाओं में सब कुछ समेट कर वर्चस्व दिखाने की।
साल 2015-16 में जब पद्मावत अपने स्क्रिप्ट रूप में आ रही थी तो संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन ने इसके बजट का जोड़-तोड़ शुरू किया था। भंसाली, मैग्नम-ओपस बनाते हैं तो उसके लिए बजट भी बहुत बड़ा चाहिए। पहले एक बड़े प्रोडक्शन हाउस ने पद्मावत (तब पद्मावती) में पैसा लगाने का फ़ैसला किया था लेकिन बाद में पैर पीछे खींच लिए। इसके बाद वायकॉम 18 आगे आया। तब फिगर आय 180 करोड़ रुपए, इसमें प्रिंट और पब्लिसिटी के 25 करोड़ रुपए शामिल नहीं है। लेकिन फिल्म के टल जाने के कारण अब लागत पर और बोझ आ गया है और माना जा रहा है कि कॉस्टिंग 200 करोड़ रुपए से भी आगे जा सकती है। पद्मावत को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज़ किया जा रहा है। भारत में हिंदी के लिए साढ़े चार हजार स्क्रीन्स और अन्य भाषाओं व ओवरसीज को मिलकर पद्मावत करीब 6000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होगी। हालांकि अभी इनकी निश्चित संख्या नहीं बताई गई है।
ट्रेड सर्किल के मुताबिक पद्मावत को पहले दिन 25 से 30 करोड़ रुपए की ओपनिंग लग सकती है। इसमें बड़े पैमाने पर प्लस और माइनस के भी चांस हैं क्योंकि अगर अधिक उत्सुकता के चलते लोगों का सिनेमाहाल तक पहुंचना या सुरक्षा की भावना से शुरू में थियेटर में जाने से बचना शामिल है। 'पद्मावत' को लंबा वीकेंड मिला है। गुरुवार को रिलीज़ हो रही इस फिल्म को 26 जनवरी की छुट्टी और फिर वीकेंड का आसरा है ।।
Comment Now