भोपाल। विधानसभा उपचुनाव के चलते राज्य निर्वाचन आयोग ने मुंगावली के एसडीएम उदय सिंह सिकरवार को हटा दिया है। इसके साथ ही रवीश श्रीवास्तव को मुंगावली के नए एसडीएम का दायित्व सौंपा गया है।
उदय सिंह सिकरवार कुछ दिन पहले ही मुंगावली के नए एसडीएम के तौर पर पदस्थ हुए थे। लेकिन निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता लागू होने का हवाला देते हुए उदय सिंह सिकरवार को हटा दिया। सिकरवार मुंगावली के रिटर्निंग ऑफिसर थे।
मुंगावली में 24 फरवरी को उपचुनाव होने हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने इससे पहले सिकरवार को अटेर से भी हटाया था।
उपचुनाव के चलते मुंगावली में अचार सहिता लागू है ऐसे में सिकरवार की नियुक्ति को चुनाव आयोग ने असंवैधानिक करार देते हुए ये कार्रवाई की। इधर इंदौर में डिप्टी कलेक्टर रवीश श्रीवास्तव को मुंगावली में नया दायित्व सौंंपा गया है।
Comment Now