लास एंजिलिस। भारतीय अभिनेता अली फजल और अनुपम खेर की फिल्में आस्कर के लिए नामांकित की गई हैं। अली फजल अभिनीत 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' को 90वें एकेडमी अवार्ड्स में दो और अनुपम खेर की भूमिका वाली 'द बिग सिक' को एक नई श्रेणी में नामांकन मिला है।
फैंटेसी फिल्म 'द शेप ऑफ वाटर' को सर्वाधिक 13 नामांकन हासिल हुए हैं। 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' ब्रिटिश महारानी विक्टोरिया और उनके भारतीय मुस्लिम सेवक अब्दुल करीम के बीच अनूठे रिश्ते पर बनी है। इस फिल्म के बेस्ट कास्टयूम डिजाइन एंड मेक-अप तथा हेयरस्टाइल वर्ग में पुरस्कार जीतने की प्रबल संभावना है।
फिल्म में अली ने अब्दुल, जबकि हॉलीवुड की उम्रदराज अदाकारा जूडी डेंच ने क्वीन विक्टोरिया की भूमिका निभाई है। अनुपम खेर की फिल्म 'द बिग सिक' की बात करें तो इसे राइटिंग (ओरिजिनल स्क्रीनप्ले) वर्ग में नामांकन मिला है।
इसके अलावा गुइलेर्मो के 'द शेप ऑफ वाटर' को सर्वाधिक 13 वर्गों में नामित किया गया है। यदि यह फिल्म एक और वर्ग में नामित हो जाती तो ऑस्कर के इतिहास में 14 वर्गों में नामांकन पाने वाली चौथी फिल्म होती। 'ला ला लैंड', 'ऑल अबाउट ईव' और 'टाइटेनिक' ही मात्र वे तीन फिल्में हैं, जिन्हें 14 वर्गों में नामांकित किया गया था।
Comment Now