भोपाल। भोपाल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने जांच के दौरान दो युवकों के बैग से 2.5 किलो सोना बरामद किया है। इसके बाद दोनों युवकों विशेष और सिद्धार्थ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों जेट एयरवेज की फ्लाइट से मुंबई से भोपाल आए थे। आयकर विभाग भी इनसे पूछताछ कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक युवकों का कहना है कि वो सोने के व्यापारी हैं, लेकिन 2.5 किलो सोना कहां से खरीदा और उसका बिल भी युवक नहीं बता पाए। सीआईएसएफ ने युवकों को हिरासत में लेने के बाद तत्काल इसकी सूचना एयरपोर्ट थाने और आयकर विभाग को दी थी।
Comment Now