दावोस.वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मंच पर स्पीच देते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जुबान फिसल गई। मंगलवार को यहांं भारत का विजन पेश करते वक्त उन्होंने उन सभी सेक्टर्स को गिनाया, जिनमें देश ने तेजी से काम किया। मोदी ने 2014 के आम चुनाव में बीजेपी को मिली जीत का भी जिक्र किया। इसी दौरान उन्होंने कहा कि 30 साल बाद भारत में ऐसा हुआ कि किसी राजनीतिक दल को 2014 में 600 करोड़ मतदाताओं ने वोट देकर बहुमत की सरकार बनवाई हो। इस स्पीच के कुछ वक्त बाद ही उनके 600 करोड़ का आंकड़ा सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगा।
मोदी ने स्पीच में क्या कहा?
- वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मंच पर मोदी ने करीब 50 मिनट की स्पीच दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के 600 करोड़ मतदाताओं ने 2014 में 30 साल बाद पहली बार किसी एक राजनीतिक पार्टी को केंद्र में सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत दिया।
मोदी ने कौन सा फैक्ट गलत दिया?
- मोदी ने कहा- “भारत के 600 करोड़ मतदाताओं ने 2014 में 30 साल बाद पहली बार किसी एक राजनीतिक पार्टी को केंद्र में सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत दिया। असल में भारत की जनसंख्या ही करीब 125 करोड़ है।”
कितने वोटर्स थे 2014 के आम चुनाव में?
-इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों के मुताबिक, 2014 के आम चुनाव के वक्त 83 करोड़ 40 लाख से ज्यादा वोटर्स थे।
लोगों ने सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक
-@Jainyash75Jain ने कहा- hey but when did India's population became 600 cr?
- @vinaydokania ने लिखा- 600 crore voters? Wow Must be some Really powerful....
- @GauravVermaIn ने ट्वीट किया- I forgot my math. we are 600 crore voters???????. waah re media aur waah re 'fenkane' wale. number of voters pe hi aisa jhooth, baaki baaton ka kya bharosa.
- @goeltm_tg ने कमेंट किया- population of India 600crore
- @Shivamkumar237 ने लिखा- "Bhai maana 600 crore ki jagh 600 million hona chaiya tha but ek sabd galat ho jaata hai. But tumhe toh ptta hai naa ki 60 crore logo nai Modi ji Ko vote diya tha.
Comment Now