Saturday, 24th May 2025

अमेरिका के अलास्का में आया 8.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी

Wed, Jan 24, 2018 6:52 PM

वॉशिंगटन. अमेरिकी राज्य अलास्का के चिनियाक से 250 किलोमीटर दूर 8.1 तीव्रता का भूकंप आया है। न्यूज एजेंसी ने अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने यह जानकारी दी है। इसके बाद अमेरिका के लगभग पूरे पश्चिमी समुद्र तट वाले इलाकों में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। हवाई और कनाडा में भी अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, अभी तक इस भूकंप की वजह से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

 

डेंजर वाला टैक्स मैसेज भेजा गया

- अलास्का के सबसे बड़े शहर अंकोरेज के रहने वालों ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर डेंजर लिखा मैसेज भेजकर आगाह किया गया है।

- शॉन डयेस ने कहा, "अंकोरेज में काफी देर तक झटके महसूस होते रहे। उम्मीद है सभी महफूज होंगे।"

- बता दें कि अंकोरेज की आबादी करीब तीन लाख है और यह भूकंप के केंद्र वाली जगह से करीब 800 किलोमीटर दूर है।

- सोशल मीडिया पर आ रहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप के झटके सिएटल से वैंकुवर तक महसूस किए गए।

भारतीय वक्त से 3 बजे आया भूकंप

- मीडिया रिपोर्ट्स के के मुताबिक, भूकंप भारतीय समयानुसार दोपहर बाद करीब 3 बजे आया।

- इसका केंद्र चिनियाक से 250 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery