Friday, 23rd May 2025

NZ-PAK मैच में कीवी क्रिकेटर से हुई भूल, वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूका

Tue, Jan 23, 2018 7:55 PM

वेलिंग्टन.न्यूजीलैंड टूर पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम की खराब परफॉर्मेंस लगातार जारी है। सोमवार को मेजबान टीम ने उसे पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया। दौरे पर ये पाकिस्तान की लगातार छठी हार रही। इससे पहले वनडे सीरीज में भी उसे 0-5 से हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में कोलिन मुनरो ने 49 रन बनाए, वे सिर्फ 1 रन से वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए।ऐसा रहा मैच...

- मुश्किल पिच पर टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की टीम 19.4 ओवर में 105 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
- पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम (41) और हसन अली (23) को छोड़कर अन्य कोई बैट्समैन डबल डिजिट में नहीं पहुंच सका।
- जवाब में न्यूजीलैंड ने 25 बॉल बाकी रहते हुए 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 106 रन बनाकर मैच जीत लिया।
- कीवी टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं थी और सिर्फ 8 रन के स्कोर पर उसने शुरुआती दो विकेट गंवा दिए थे। हालांकि फिर कॉलिन मुनरो 49*), टॉम ब्रूस (26 रन) और रॉस टेलर (22*) ने संभलकर खेलते हुए टीम को जीत दिला दी। 
- इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा।

वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूके मुनरो

- मैच में कॉलिन मुनरो ने 43 बॉल पर नॉटआउट 49 रन बनाए। उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। वे सिर्फ 1 रन से वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए।
- मुनरो अगर 1 रन और बना लेते तो वे लगातार 4 टी20 मैचों में फिफ्टी जमाने के क्रिस गेल और ब्रेंडन मैक्कुलम के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery