Saturday, 24th May 2025

ओवैसी का पीएम पर हमला, कहा- 15 लाख नहीं तो 15 हजार ही दे दो मित्रों

Tue, Jan 23, 2018 7:39 PM

नई दिल्ली। मोदी सरकार की नीतियों के विरोध में नजर आने वाले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी केंद्र के तीन तलाक के बिल को लेकर नाराज हैं। उन्होंने एक बार फिर केंद्र के तीन तलाक बिल को लेकर कहा है कि यह मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाना महज बहाना है असल में निशाने पर शरियत है।

ओवैसी ने साथ ही कहा कि तीन तलात से पीड़ित महिलाओं को 15 हजार रुपए महीने के बजट प्रवाधान की बात कही ताकि महिलाएं गुजर-बसर कर सकें। उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि 15 लाख नहीं तो 15 हजार ही दे दो मित्रों।

बता दें कि केंद्र सरकार का तीन तलाक बिल लोकसभा में पास हो चुका है लेकिन राज्यसभा में यह बिल विपक्ष के विरोध के चलते लटका हुआ है। सरकार को उम्मीद है कि बजट सत्र में यह बिल पास हो सकता है। इस बिल में तीन तलाक देने पर आपराधिक मामला बनाने का प्रावधान किया गया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery