इंदौर। धार स्थित भोजशाला में धूमधाम से वसंतोत्सव मनाया जा रहा है। सुबह 7.30 बजे से यज्ञ शुरू हुआ जो दिनभर चलेगा। सुबह शोभायात्रा के साथ मां वाग्देवी की पूजा हुई और फिर मां के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं के लिए भोजशाला खोल दिया गया।
- खास बात ये है कि मां के दर्शन के लिए पुरातत्व विभाग का टिकट शुल्क नहीं लिया जा रहा है। वहीं भोज उत्सव समिति एवं हिंदू जागरण मंच के चार दिवसीय भोज महोत्सव की शुरुआत भी हुई। लालबाग से मां वाग्देवी की शोभायात्रा निकली जो नगर भ्रमण कर भोजशाला पहुंचेगी, जहां आरती की जाएगी।
हैदराबाद के विधायक टी राजासिंह धर्मसभा के अतिथि
- चार दिनी उत्सव के पहले दिन सोमवार को मुख्य अतिथि हैदराबाद के विधायक टी राजासिंह उर्फ राजा भैया भोजशाला पहुंचे। वे भोजशाला में महाआरती के बाद धर्मसभा को संबोधित करेंगे। समिति ने उत्सव में शामिल होने का आह्वान किया है।
23 को मातृ-शक्ति सम्मेलन, 24 को कवि सम्मेलन
- वसंतोत्सव के दूसरे दिन 23 जनवरी को भोजशाला में मातृ-शक्ति सम्मेलन होगा। साध्वी अनुराधा नागर उज्जैन मुख्य वक्ता रहेंगी। 24 जनवरी को कवि सम्मेलन होगा। 25 जनवरी को कन्या पूजन व भोज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
Comment Now