Thursday, 22nd May 2025

भोपाल : अगस्त तक शुरू होगी बोन मेरो ट्रांसप्लांट की सुविधा, गंभीर बीमारियों का स्थाई इलाज होगा

Mon, Jan 22, 2018 7:07 PM

भोपाल। राजधानी के कमला नेहरू अस्पताल में बनाई जा रही हमीदिया अस्पताल की बोन मेरो ट्रांसप्लांट यूनिट अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएगी। यूनिट बनाने का काम शुरू हो गया है। वहीं, इसी महीने से ट्रांसप्लांट के लिए मरीजों को चिन्हित करने काम भी शुरू हो जाएगा। हमीदिया के पीडियाट्रिक और मेडिसिन विभाग में हिमैटोलॉजी ओपीडी शुरू की जाएगी। फोर्टिस एस्कार्ट अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राहुल भार्गव, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिवशेखर शुक्ला ने पिछले हफ्ते निर्माणाधीन यूनिट का निरीक्षण किया।

कमला नेहरू अस्पताल की चौथी मंजिल पर यह यूनिट बनाई जा रही है। यूनिट में सात कमरे होंगे। ट्रांसप्लांट यूनिट के अलावा मरीजों को भर्ती करने के लिए वार्ड व जांच कक्ष होंगे। ट्रांसप्लांट के लिए शुरू में निजी अस्पतालों के हीमैटोलॉजिस्ट की मदद ली जाएगी। इस बीच हमीदिया के मेडिसिन, पीडियाट्रिक, माइक्रोबायोलॉजी और पैथोलॉजी के दो-दो डॉक्टरों को बोनमेरो ट्रांसप्लांट के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के बाद वे खुद ट्रांसप्लांट कर सकेंगे। इसके लिए किसी हीमैटोलॉजिस्ट की जरूरत नहीं होगी।

जल्द बनेगा डे-केयर सेंटर

बोनमेरो ट्रांसप्लांट यूनिट का प्रभारी मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. केके कावरे को बनाया गया है। डॉ. कावरे ने बताया कि इसी महीने से हीमैटोलॉजी क्लीनिक शुरू किया जाएगा। साथ ही डे-केयर सेंटर भी शुरू किया जाएगा। इसमें ब्लड कैंसर, थैलीमिया, हीमोफीलिया, सिकल सेल एनीमिया व खून से होने वाली अन्य बीमारियों का इलाज किया जाएगा। इस दौरान उन मरीजों को चिन्हित भी किया जाएगा, जिन्हें बोनमेरो ट्रांसप्लांट की जरूरत है।

इलाज पर सिर्फ दो लाख रुपए आएगा खर्च

बोनमेरो ट्रांसप्लांट के लिए मरीजों को अभी प्रदेश के बाहर के अस्पतालों में जाना पड़ता है। इन अस्पतालों में ट्रांसप्लांट का खर्च 10 लाख रुपए है। रहने व अन्य मिलाकर मरीजों के 13 लाख रुपए तक खर्च हो जाते हैं। हमीदिया अस्पताल में अधिकतम दो लाख रुपए खर्च होंगे। यह खर्च दवाओं व जांचों का होगा। बता दें कि प्रदेश के किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में अभी बोनमेरो ट्रांसप्लांट की सुविधा नहीं है। इंदौर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में ट्रांसप्लांट यूनिट बनाई जा रही है। इसी महीने यह यूनिट शुरू हो जाएगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery