Friday, 23rd May 2025

अमेरिका में शटडाउन का मामला, कांग्रेस के दोनों सदनों की बुलाई जाएगी बैठक

Mon, Jan 22, 2018 6:45 PM

वाशिंगटन। अमेरिका में अब शटडाउन को लेकर जारी विवाद कोे दूर करने की कोशिशें शुरू हो गई है। फंडिंग बिल को लेकर रविवार को कांग्रेस के दोनों सदनों की बैठक बुलाई जाएगी। देर रात एक बजे (स्थानीय समय के अनुसार) सीनेट में मतदान कराने की तैयारी है।

शीर्ष रिपब्लिकन सीनेटर मिच मैक्कोनेल ने शनिवार को कहा कि रविवार को हम बैठेंगे और बिल के लिए डेमोक्रेट चाहे जितना भी समय लें। उन्होंने कहा, "जल्दबाजी की इच्छा नहीं हुई तो हम एक बजे रात (सोमवार) को मतदान कराएंगे।"

रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों ही दिन भर शटडाउन के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार बताते रहे। दोनों के बीच विवाद अवैध इमीग्रेशन को लेकर है। डेमोक्रेट सात लाख ड्रीमर्स को संरक्षण दिलाने के लिए खर्च संबंधी बिल का विरोध कर रहे हैं। जबकि ट्रंप और रिपब्लिकन उन्हें सुरक्षा के लिए खतरा बताते हैं।

रिपब्लिकन पार्टी का कहना है कि हम इमीग्रेशन पर तब तक बातचीत नहीं करेंगे जब तक डेमोक्रेट फंडिंग बिल के पक्ष में वोट नहीं देते। डेमोक्रेट सांसद गेरी कोनोली ने कहा कि गंभीर द्विपक्षीय बातचीत होने का कोई संकेत नहीं है। उन्होंने आश्चर्य जताया कि कांग्रेस सोमवार से पहले कैसे समाधान तक पहुंचेगी।

सीनेट में डेमोक्रेट नेता चक शुमर ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को विश्वास नहीं करने लायक वार्ताकार बताया। उन्होंने कहा कि कई बार दोनों पक्ष समझौते के करीब आ गए लेकिन ट्रंप पलट गए।

ट्रंप कर सकते हैं संबोधन-

ह्वाइट हाउस में विधायी मामलों के निदेशक मार्ग शॉर्ट ने कहा कि ट्रंप इस मामले में कांग्रेस के रिपब्लिकन नेताओं के साथ दिन भर संपर्क में रहे। वह शटडाउन गतिरोध को खत्म करने में काफी प्रभावी हो सकते हैं। इस सिलसिले में वह आने वाले समय में राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं।

सीमित असर-

इस बीच वाशिंगटन में पार्क, स्मारक और स्मिथसोनियन म्यूजियम खुले रहे। लेकिन फिलाडेल्फिया में लिबर्टी बेल और न्यूयार्क में स्टैचू ऑफ लिबर्टी एवं इलिस आइलैंड बंद रहे। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सीनेट से यह बिल खारिज होने के बाद शटडाउन शुरू हो गया। जबकि हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव से बिल पारित हो चुका था। शटडाउन होने से आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सरकारी कर्मचारियों को बिना वेतन के अवकाश पर रहना होगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery