Saturday, 24th May 2025

देवास के करनावद नगर परिषद में खाली कुर्सी हुई विजयी

Sat, Jan 20, 2018 7:51 PM

देवास। जिले के करनावद में वर्तमान भाजपा की नगर परिषद अध्यक्ष कांताबाई पाटीदार को हार का सामना करना पड़ा। यहां खाली और भरी कुर्सी के लिए हुए चुनाव में खाली कुर्सी 853 मतों से विजयी हुई। खाली कुर्सी को 3123 मत और नप अध्यक्ष कांताबाई पाटीदार को 2270 मत मिले। खाली कुर्सी भरी कुर्सी के लिए हुए15 वार्डों में नगर के 7508 मतदाता थे।

सभी 15 वार्डों में केवल 4 वार्डो में ही कांताबाई बढ़त बना पाईं, बाकी वार्डों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। करनावद नगर परिषद् में अध्यक्ष कांता बाई पाटीदार के खिलाफ सभी 15 पार्षदों ने अविश्वाश प्रस्ताव रखा था, जिस पर राइट टू री कॉल नियम के अंतर्गत मध्यप्रदेश चुनाव आयोग ने यहां मतदान नियत किया था। कांताबाई की कार्यप्रणाली और भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए सभी पार्षदों का कहना है कि विकास कार्य नहीं होना और मनमानी पूर्वक कार्य से सभी में आक्रोश था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery