24 फरवरी को मतदान और 28 फरवरी को होगी मतगरणा शिवपुरी और अशोकनगर जिले में आज से लागू हुई आदर्श आचरण संहिता उपचुनाव की अधिसूचना 30 जनवरी को जारी होगी
30 जनवरी से 6 फरवरी तक नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी 7 फरवरी को 9 फरवरी तक अभ्यर्थी नाम वापिस ले सकेंगे
कोलारस में है 2,45,023 और मुंगावली में 1,90,581 मतदाता 11 सितम्बर 2017 को मुंगावली के विद्यायक श्री महेंद्र सिंह कालूखेड़ा और कोलारस के तत्कालीन विधायक श्री रामसिंह यादव के 18 अक्टूम्बर 2017 को निधन के बाद इन दोनो स्थानों पर हो रहे है उपचुनाव
Comment Now