Thursday, 22nd May 2025

सीएम वसुंधरा चुनाव प्रचार के लिए अजमेर पहुंची, जानें कहां-कहां जाएंगी

Fri, Jan 19, 2018 8:52 PM

अजमेर. लोकसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा के समर्थन में प्रचार मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे केकड़ी विधानसभा पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उनका स्वागत करने पहुंची। डिप्टी सेक्रेटरी डॉ. बीसी बधाल ने बताया कि सीएम सुबह 9.15 बजे जयपुर से हेलिकॉप्टर से रवाना होकर करीब 10 बजे केकड़ी पहुंची। जानें क्या रहेगा खास...

- वे चुनाव प्रचार के बाद देवमाली मंदिर मसूदा के लिए रवाना होंगी। यहां करीब 20 मिनट रुकने के बाद बिजयनगर जाएंगी। सीएम रात्रि विश्राम बिजौलिया में करेंगी। 20 जनवरी को सीएम राजे बिजौलिया से सुबह 9.15 रवाना होकर नसीराबाद पहुंचेंगी।
- यहां चुनाव प्रचार के बाद 1.15 बजे अजमेर के लिए रवाना होंगी। वे शाम 4 बजे तक यहां रुकेंगी, 4.15 बजे किशनगढ़ विधानसभा के लिए रवाना होंगी।
- शाम 6.15 तक किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के बाद हेलीकॉप्टर से जयपुर के लिए रवाना होंगी। केकड़ी संवाददाता के मुताबिक मुख्यमंत्री सुबह 9 बजे सीपीएड कॉलेज स्थित ग्राउंड पर हैलीकॉप्टर से उतरेंगी। कटारिया ग्रीन्स में सुबह 10.15 बजे संत समागम सम्मेलन में मुख्यमंत्री संताें का आशीर्वाद प्राप्त करेंगी। दाेपहर 1.15 बजे प्रजापति समाज द्वारा आयाेजित श्री यादे मां जयंती के आयाेजन में शिरकत करेंगी।

पायलट का केकड़ी में चुनावी दौरा आज

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट अजमेर संसदीय क्षेत्र के केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं। सावर संवाददाता के मुताबिक पायलट और डॉ रघु शर्मा शुक्रवार को सावर तहसील क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे मेहरूकलां, गोरधा, बिसूंदनी, सूरजपुरा, कुशायता, मोटालाव, चितिवास, रायनगर, नापाखेड़ा, टांकावास, बाजटा आदि गांवों का दौरा कर चुनावी सभाएं करेंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery