Saturday, 24th May 2025

सौभाग्य योजना से 4.68 घरों में पहुँची बिजली

Fri, Jan 19, 2018 2:18 AM

बिजली विहीन घरों को कनेक्शन देने में इंदौर जिला अव्वल 

 

 

मध्यप्रदेश में सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य में अब तक 4 लाख 68 हजार घरों को बिजली कनेक्शन देकर रोशन किया जा चुका है। योजना में 43 लाख घरों का अक्टूबर 2018 तक विद्युतीकृत किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन में प्रदेश की तीन विद्युत वितरण कम्पनी और उनका अमला सक्रिय है। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्यत वितरण कम्पनी को क्षेत्र के 20 जिलों के 15 लाख 7 हजार 20 कनेक्शन विहीन घरों को बिजली से जोड़ने काक लक्ष्य दिया गया है। कम्पनी ने अब तक एक लाख 45 हजार 191 घरों को बिजली कनेक्शन से जोड़ा है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने क्षेत्र के 16 जिलों के 18 लाख 55 हजार 325 बिजली कनेक्शन विहीन घरों के विद्युतीकरण के लक्ष्य के विरुद्ध एक लाख 57 हजार 218 घरों को रोशन किया है। इसी प्रकार पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा अक्टूबर 2018 तक क्षेत्र के 15 जिलों में 7 लाख 16 हजार 189 बिजली कनेक्शन विहीन घरों को बिजली सुविधा मुहैया करवाने के लक्ष्य के विरुद्ध एक लाख 66 हजार 234 में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवा दिये गये है।

सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन में इंदौर जिला 84.99 प्रतिशत एवं नरसिंहपुर 60.45 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के साथ सबसे आगे चल रहा है। इनके अलावा शाजापुर 59.99 प्रतिशत, देवास 47.16 प्रतिशत, बुरहानपुर 45.94 प्रतिशत, रतलाम 40.45 प्रतिशत, नीमच 30.02 प्रतिशत, गुना 29.88, सिवनी 26.96 प्रतिशत, खंडवा 26.90 प्रतिशत, धार 24.34 प्रतिशत, मन्दसौर 22.69 प्रतिशत और दमोह 22.02 प्रतिशत उपलब्धि के साथ आगे है।

सौभाग्य योजना में 60 प्रतिशत राशि केन्द्र से अनुदान के रूप में उपलब्ध करवाई जा रही है। शेष 40 प्रतिशत राशि का प्रबंध राज्य शासन एवं तीनों विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा किया जा रहा है। योजना में आर्थिक, सामाजिक रूप से पिछड़े हितग्राहियों को नि:शुल्क कनेक्शन दिये जा रहे हैं। अन्य हितग्राहियों से 500 रुपये की राशि 10 किश्तों में मासिक विद्युत बिल के साथ ली जायेगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery