ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने अशोकनगर जिले के विकासखंड चंदेरी की ग्राम पंचायत थूबोन में प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना 'सौभाग्य' का शुभारंभ किया। सौभाग्य योजना के तहत ग्राम थूबोन में बिजली विहीन 196 घरों को नये विद्युत कनेक्शन दिये गये। ऊर्जा मंत्री ने अगस्त 2018 तक हर घर विद्युत कनेक्शन देने के लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।
थूबोन में विद्युत समिति का गठन भी किया गया है। समिति में सात सदस्य नियुक्त किए गए, जो समय-समय पर ग्रामीणों की विद्युत संबंधी समस्याओं को सुनेंगे और निराकरण कराएंगे।
Comment Now