Saturday, 24th May 2025

आज से इन्टरनेशनल पाँच दिवसीय स्प्रिचुअल फिल्म फेस्टिबल

Fri, Jan 19, 2018 2:15 AM

प्रदेश में चल रही एकात्म यात्रा के सांस्कृतिक आयाम के रूप में भोपाल में 5 दिवसीय स्प्रिचुअल फिल्म फेस्टीवल एक साथ तीन सांस्कृतिक स्थल भारत भवन, जनजातीय संग्रहालय एवं राज्य संग्रहालय में आयोजित किया जा रहा है। इसमें विश्व सिनेमा की चुनिंदा आध्यात्म केन्द्रित फिल्में, जिनका सतत रूप से महत्व रहा है, को प्रदर्शित किया जायेगा। प्रमुख सचिव,संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि संस्कृति विभाग द्वारा आईएसएफएफआई कोलकाता के समन्वय से यह आयोजन किया जा रहा है।

आदि शंकराचार्य पर केन्द्रित फिल्म के प्रदर्शन से होगा शुभारंभ

भोजपुरी साहित्य अकादमी द्वारा समन्वित इस समारोह का शुभारंभ 19 जनवरी को सुबह 11 बजे भारत भवन में प्रख्यात फिल्मकार श्री जी.वी.अय्यर की आदि शंकराचार्य पर केन्द्रित फिल्म के प्रदर्शन से होगा। इसी स्थान पर गौर हरि दास्तान, उप्पिना काकड़ा आदि फिल्म का प्रदर्शन होने के साथ ही ' चेतना जगाता सिनेमा' विषय पर परिचर्चा होगी। राज्य संग्रहालय में इसी दिन दोपहर 2 बजे से फिल्म प्रदर्शन एवं कार्यशाला आयोजित होगी। इसमें फिल्म समीक्षा को लेकर संवाद,मुक्ति भवन, बुद्धा एवं द थिंकिंग बॉडी फिल्मों के प्रदर्शन होंगे।

दूसरे दिन भारत भवन में सुबह 10 बजे से कॉफीन मेकर, डॉ. प्रकाश बाबा ऑमटे, रेधा एवं अदामिन्ते माकान अबू फिल्म प्रदर्शन,सिनेमा में आध्यात्म की धूरि, संगीत एवं कला पर चर्चा होगी। जनजातीय संग्रहालय में सुबह 10 बजे से योग कार्यशाला, इन सर्च आफ शंकरा, आउकास्ट दर हाऊस देट केरोल बिल्ट एवं पाथ टू हेप्पीनेस आदि का फिल्म प्रदर्शन होगा।

तीसरे दिन 21 जनवरी को भारत भवन में सुबह 11 बजे से यात्रिक, रस-यात्रा, अवेक द लाइफ ऑफ योगानन्द आदि फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही परिचर्चा होगी। इसी दिन सुबह 10 बजे से जनजातीय संग्रहालय में कार्यशाला के अलावा ' बेक्कू द कैट फिल्म का प्रदर्शन होगा।

चौथे दिन के समारोह की शुरूआत भारत भवन में सुबह 10 बजे से कठोपनिषद, सौबाला,खोभ आदि फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही कार्यशाला, उद्बोधन एवं संवाद सत्र आयोजित होंगे। इसी दिन जनजातीय संग्रहालय में सुबह 10 बजे से ही फोटोग्राफी कार्यशाला एवं फिल्म बनारस द अनएक्सप्लोर्ड को दिखाया जायेगा।

समारोह के आखरी दिन 23 जनवरी को भारत भवन में सुबह 10 बजे से अल्जीरिया ए ह्यूमेनिटेरियन एक्सपीडिशन, स्वामी विवेकानंद, समाधि मया द इल्यूजन एवं धुन में ध्यान फिल्मों का प्रदर्शन होगा। फेस्टिबल का समापन इसी दिन भारत भवन में शाम 6 बजे से होगा।

प्रमुख सचिव ने बताया है कि इन्टरनेशनल स्प्रिचुअल फिल्म फेस्टिबल में देश- दुनिया के प्रतिष्ठित फिल्मकलाकार, सिने-विश्लेषकों, मीडिया एवं आलोचकों की भागीदारी हो रही है । । इसमें अनंत नारायण महादेवन, अजीत राय, रत्नोत्तमा सेनगुप्ता, डी.आर.कार्तिकेय, राजीव मेहरोत्रा, सोमा घोष, अखिलेश, मानसी महाजन, बिन्नी सरीन,यू.राधाकृष्णन, टी.एस. नागभरणा एवं चन्द्रशेखर तिवारी विभिन्न संवाद, परिचर्चा सत्रों में विचार प्रसतुत करेंगे। समारोह को फिल्मकार सुश्री सुमना मुखर्जी क्यूरेट करेंगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery